रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर टीचर्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज सुबह सुबह हजारों की संख्या में आदिवासी महिला शिक्षिका सहित हजारों टीचर्स वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निवास पहुंच गए और नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे. महिला टीचर्स ने सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर वित्त मंत्री का बंगला घेर लिया.
बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन: बीएड सहायक शिक्षक लगातार अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे सहायक शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांग सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है वो लंबे वक्त से परिवार के साथ सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर डटे शिक्षकों की मांग है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.
कांग्रेस ने किया शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन: बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. बीते दिनों सहायक शिक्षकों के मंच पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भी पहुंचे थे. मंच से भूपेश बघेल ने कहा था कि ये पहली ऐसी सरकार है जो दी गई नौकरी को युवाओं से छीन रही है.