ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे - CG CIVIC ELECTIONS 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को वोटिंग है. जिसके नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Chhattisgarh urban body polls
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:27 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान होगा.इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है. 184 में से 173 निकायों में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसके अलावा कई निकायों के वार्डों में उपचुनाव भी होंगे. इन चुनाव के नतीजे 15 फरवरी के दिन आएंगे.वहीं नतीजों से पहले ही कई निकायों में प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध जीते : बिलासपुर, रायगढ़, कटघोरा, दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इन जगहों पर बीजेपी के ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, नगर निगम बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और दुर्ग नगर निगम के 5 वार्ड में निर्विरोध चुनाव हुआ है. इसके अलावा नगर पालिका परिषद के चार वार्ड और नगर पंचायत के 20 वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, नगर निगम भिलाई और नगर पंचायत कोंटा में उपचुनाव हो रहा है. भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में चंदन यादव और नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 में पी.विजय कुमार परिमि का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

बसना नगर पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष : नगर पंचायत बसना में डॉ खूशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई हैं. खास बात ये है कि नगर पंचायत बसना और बिलाईगढ़ के तीन-तीन वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं. नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड 3 से मुकेश जायसवाल और वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण से निर्विरोध चुनाव जीते हैं. इसी प्रकार नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्दर सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डडसेना निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.

Chhattisgarh urban body polls
173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते (ETV BHARAT CHATTISGARH)

चुनाव आयोग निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की जारी की सूची

नगर निगम: बिलासपुर से रमेश पटेल, कोरबा से नरेन्द्र कुमार देवांगन, रायगढ़ से पूनम दिबेश सोलंकी और नारायण पटेल, दुर्ग से विद्यावति सिंह.

नगर पालिका परिषद: लोरमी से धारनी पुरुषोत्तम राठौर भीखम शिवशंकर यादव, दीपका से आलोक परेडा, कटघोरा से शिवमती पटेल, सरायपाली से रोहित प्रधान, गंगाराम पटेल.

नगर पंचायत: पथरिया से मनोज कुमार पाण्डेय, मेला राम जायसवाल, नयाबाराद्वार से जितेश शर्मा, डभरा से राधा देवी टंडन, जयशंकर पटेल, प्रतापपुर से सीता पैकरा, सीतापुर से विवेक कुमार नामदेव, बगीचा से रामनिवास गुप्ता, समोदा से सत्येन्द्र चेलक, फिंगेश्वर से दीपक श्रीवास, डौंडी से माधुरी रावटे, राजेन्द्र कुमार मानकर, चिखलाकसा से राजू रावटे, बारसूर से गीता बघेल.

धमतरी में राह आसान :धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने किसी दूसरे उम्मीदवार को अपना सिंबल नहीं दिया.इस वजह से इस नगर निगम में बीजेपी की राह आसान हो गई है.

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में चुनाव : अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.

छत्तीसगढ़ के 49 नगर पालिका में चुनाव : अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिल्दा नेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत हैं.जिनमें वोटिंग होगी.

क्या है मतदाता और पोलिंग बूथ की स्थिति : नगर पालिकाओं की यदि बात करें तो आम निर्वाचन में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं. उप निर्वाचन के कुल 16,181 वोटर्स हैं. कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है.

रायपुर नगर निगम चुनाव: रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण हुआ. 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं. नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.

कोरबा नगर निगम चुनाव : कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं. एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो चुका है. कोरबा नगर पालिका में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही साथ जिन शहरों के वार्डों में सबसे ज्यादा वोटर्स हैं वहां पर विशेष निगरानी दल को नियुक्त किया गया है. मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी रवाना किया गया है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है.ऐसे इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी नियुक्त किया गया है.संवेदनशील मतदान केंद्रों के 50 मीटर दूर ही पंडाल लगाकर पर्चियां बांटने की अनुमति दी गई है.

वोटिंग के लिए जरुरी दस्तावेंजों की सूची : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है. आईए जानते हैं वो कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें दिखाकर आप भी मतदान कर सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की दस्तावेजों की सूची

  1. भारत निर्वाचन आयोग से मिला मतदाता पहचान पत्र
  2. बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
  3. पासपोर्ट
  4. आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD)
  5. आधार कार्ड
  6. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
  7. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  8. मनरेगा जॉब कार्ड
  9. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड
  10. ड्रायविंग लायसेंस
  11. स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
  12. केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची
  13. बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र
  14. फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र
  15. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड
  16. महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र
  17. फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है.

कैसे करें पर्ची डाउनलोड -ये पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT - URBAN एवं से VOTER SEARCH & PRINT - RURAL नामवार Search करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देखकर print कर सकते हैं।

मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जाएगा और पीठासीन अधिकारी से पहचान करवाने के बाद वो अपना वोट डाल सकता है.

छत्तीसगढ़ में भराए जा रहे महतारी वंदन और प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म ! कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की शिकायत

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दुर्ग से बेमेतरा तक दिग्गजों ने भरा दम, गुरुर में दिखा सियासी दंगल

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान होगा.इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है. 184 में से 173 निकायों में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. इसके अलावा कई निकायों के वार्डों में उपचुनाव भी होंगे. इन चुनाव के नतीजे 15 फरवरी के दिन आएंगे.वहीं नतीजों से पहले ही कई निकायों में प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध जीते : बिलासपुर, रायगढ़, कटघोरा, दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में बीजेपी के 20 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इन जगहों पर बीजेपी के ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, नगर निगम बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और दुर्ग नगर निगम के 5 वार्ड में निर्विरोध चुनाव हुआ है. इसके अलावा नगर पालिका परिषद के चार वार्ड और नगर पंचायत के 20 वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, नगर निगम भिलाई और नगर पंचायत कोंटा में उपचुनाव हो रहा है. भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में चंदन यादव और नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 में पी.विजय कुमार परिमि का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

बसना नगर पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष : नगर पंचायत बसना में डॉ खूशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई हैं. खास बात ये है कि नगर पंचायत बसना और बिलाईगढ़ के तीन-तीन वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं. नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड 3 से मुकेश जायसवाल और वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण से निर्विरोध चुनाव जीते हैं. इसी प्रकार नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्दर सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डडसेना निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए हैं.

Chhattisgarh urban body polls
173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते (ETV BHARAT CHATTISGARH)

चुनाव आयोग निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की जारी की सूची

नगर निगम: बिलासपुर से रमेश पटेल, कोरबा से नरेन्द्र कुमार देवांगन, रायगढ़ से पूनम दिबेश सोलंकी और नारायण पटेल, दुर्ग से विद्यावति सिंह.

नगर पालिका परिषद: लोरमी से धारनी पुरुषोत्तम राठौर भीखम शिवशंकर यादव, दीपका से आलोक परेडा, कटघोरा से शिवमती पटेल, सरायपाली से रोहित प्रधान, गंगाराम पटेल.

नगर पंचायत: पथरिया से मनोज कुमार पाण्डेय, मेला राम जायसवाल, नयाबाराद्वार से जितेश शर्मा, डभरा से राधा देवी टंडन, जयशंकर पटेल, प्रतापपुर से सीता पैकरा, सीतापुर से विवेक कुमार नामदेव, बगीचा से रामनिवास गुप्ता, समोदा से सत्येन्द्र चेलक, फिंगेश्वर से दीपक श्रीवास, डौंडी से माधुरी रावटे, राजेन्द्र कुमार मानकर, चिखलाकसा से राजू रावटे, बारसूर से गीता बघेल.

धमतरी में राह आसान :धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने किसी दूसरे उम्मीदवार को अपना सिंबल नहीं दिया.इस वजह से इस नगर निगम में बीजेपी की राह आसान हो गई है.

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में चुनाव : अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.

छत्तीसगढ़ के 49 नगर पालिका में चुनाव : अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिल्दा नेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत हैं.जिनमें वोटिंग होगी.

क्या है मतदाता और पोलिंग बूथ की स्थिति : नगर पालिकाओं की यदि बात करें तो आम निर्वाचन में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं. उप निर्वाचन के कुल 16,181 वोटर्स हैं. कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है.

रायपुर नगर निगम चुनाव: रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण हुआ. 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं. नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.

कोरबा नगर निगम चुनाव : कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं. एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो चुका है. कोरबा नगर पालिका में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस बल के साथ होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही साथ जिन शहरों के वार्डों में सबसे ज्यादा वोटर्स हैं वहां पर विशेष निगरानी दल को नियुक्त किया गया है. मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी रवाना किया गया है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है.ऐसे इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी नियुक्त किया गया है.संवेदनशील मतदान केंद्रों के 50 मीटर दूर ही पंडाल लगाकर पर्चियां बांटने की अनुमति दी गई है.

वोटिंग के लिए जरुरी दस्तावेंजों की सूची : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है. आईए जानते हैं वो कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें दिखाकर आप भी मतदान कर सकते हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की दस्तावेजों की सूची

  1. भारत निर्वाचन आयोग से मिला मतदाता पहचान पत्र
  2. बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
  3. पासपोर्ट
  4. आयकर पहचान-पत्र (PAN CARD)
  5. आधार कार्ड
  6. राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
  7. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  8. मनरेगा जॉब कार्ड
  9. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड
  10. ड्रायविंग लायसेंस
  11. स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
  12. केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची
  13. बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र
  14. फोटोयुक्त निःशक्तता प्रमाण-पत्र
  15. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड
  16. महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र
  17. फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा Online जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है.

कैसे करें पर्ची डाउनलोड -ये पर्ची आयोग की वेबसाईट पर दिये गये लिंक से मतदाता के द्वारा डाउनलोड की जा सकती है, इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाईट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT - URBAN एवं से VOTER SEARCH & PRINT - RURAL नामवार Search करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देखकर print कर सकते हैं।

मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जाएगा और पीठासीन अधिकारी से पहचान करवाने के बाद वो अपना वोट डाल सकता है.

छत्तीसगढ़ में भराए जा रहे महतारी वंदन और प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म ! कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की शिकायत

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, दुर्ग से बेमेतरा तक दिग्गजों ने भरा दम, गुरुर में दिखा सियासी दंगल

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.