दुर्ग: प्रदेशभर के ट्रक और ट्रेलर मालिकों के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सुपेला में बैठक की. बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने एक सुर में कहा कि टोल प्लाजा ज्यादा होने से उनको काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. ज्यादा टोल प्लाजा होने से उनको आने जाने में जहां ज्यादा वक्त लग रह है वहीं शुल्क भी ज्यादा देना पड़ता है. भिलाई प्लांट से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रक और ट्रेलर अलग अलग राज्यों के लिए निकलते हैं.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक: बैठक में ट्रक एसोसिएशन ने ये फैसला किया कि वो टोल प्लाजा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़की से शिकायत करेंगे. ट्रक मालिका की शिकायत थी कि मंत्रीजी ने लोकसभा में कहा था कि 60 किलोमीटर के भीतर एक टोल प्लाजा होगा. ट्रक मालिकों ने कहा कि यहां तो साठ किलोमीटर के भीतर दो से तीन टोल प्लाजा हैं. ट्रक मालिकों ने कहा कि जो अन्याय उनके साथ हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए.
ट्रांसपोर्टरों की मूलभूत समस्या रेट को लेकर होती है. सीमेंट फैक्ट्री में पहले रेट नहीं मिलते थे लेकिन अब यूनियन बनने के बाद रेट मिलना शुरू हो गया है. हमें जितनी भी समस्या होगी सरकार के समक्ष एसोसिएशन के माध्यम से रखी जाएगी. हर ट्रांसपोर्टर के पास आज काम है सबको मिल बांटकर काम करना है. दिक्कतों के समाधान के लिए हम आगे भी बैठकें करते रहेंगे. - इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन
सरकार के सामने उठाएंगे मुद्दा: ट्रक एसोसिएशन ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं सुनी गई तो वो सरकार के सामने मुद्दा उठाएंगे. हमारी कोशिश होगी की सरकार हमारी मांगों को सुने और उसका जल्द से जल्द समाधान करे. बैठक में उठे मुद्दों को लेकर एसोसिएशन के सदस्य अगले महीने फिर बैठक करेंगे.