ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीन साल में 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का मुद्दा गूंजा, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब - Lok Sabha Brijmohan Agrawal

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 6:00 PM IST

लोकसभा में छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का मुद्दा गूंजा. इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द करने पर सवाल पूछा. केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे के विस्तार की वजह से ट्रेनों को प्रभावित होने की बात स्वीकार की.

BRIJMOHAN AGRAWAL
छत्तीसगढ़ में लगातार रद्द हो रही ट्रेनों पर सवाल जवाब (ETV Bharat)
बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से पूछा सवाल (ETV Bharat)

दिल्ली/रायपुर: लोकसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे ट्रेनों को रद्द करने का मुद्दा गूंजा. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गाड़ियों के कैंसिल होने पर सवाल उठाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 3 सालों में 200 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेनों के रद्द होने पर उठाए सवाल: लोकसभा में बुधवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का मामला उठाया. उन्होंने शून्यकाल में ट्रेनों के निरस्त होने को लेकर कहा कि, "पिछले तीन सालों में 2 सौ से अधिक ट्रेनें रद्द हुई है. छत्तीसढ़ में 32 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. यह राज्य 42 प्रतिशत जंगल से घिरा हुआ है. इन क्षेत्रों मे पहाड़ नदी और नाले हैं. वहां पर पिछले 3 सालों में कितनी ट्रेनें निरस्त की गई और वहां से जो रेवेन्यू मिलता है छत्तीसगढ़ के जोन का वो रेवेन्यू देश में कौन से स्तर पर है? भविष्य में रेल मंत्री छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां आवागमन की सुविधा नहीं है, वहां रेलवे लाइन बिछाने के लिए क्या करने वाले हैं? उसके लिए क्या योजनाएं है? इसकी जानकारी माननीय मंत्रीजी दें."

बृजमोहन के सवाल पर रेलमंत्री ने दिया जवाब: रायपुर सांसद के सवाल पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन के विस्तार का काम जारी है. 10 साल पहले आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 किमी रेलवे लाइन पर काम होता था. आज 100 किमी रेल लाइन का काम चल रहा है. मतलब 15 गुना तेजी से रेल लाइन का विस्तार हो रहा है. नई लाइन को वर्तमान लाइन से जोड़ने के प्रोसेस के कारण ट्रेनें निरस्त करने की नौबत आती है. पिछले 7-8 महीने से नई तरीके से काम चल रहा है, ताकि ट्रेनें कम से कम निरस्त हो."

बता दें कि लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने से जहां आम जनता परेशान हैं. वहीं रायपुर सांसद ने प्रमुखता से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. साथ ही कहा कि इससे प्रदेश की जनता को काफी दिक्कतें होती है.

देश में वामपंथी उग्रवाद में आई भारी कमी, 9 राज्यों के 38 जिलों में सिमटे नक्सली, पांच साल में 647 मारे गए - Left Wing Extremism
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, बताया कहां हुई चूक? - Mansukh Mandaviya
"सरकार ने हरसंभव सहायता की", विनेश फोगाट मामले पर सरकार ने क्या लिया एक्शन! लोकसभा में बोले खेल मंत्री मंडाविया - PARLIAMENT MONSOON SESSION

बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से पूछा सवाल (ETV Bharat)

दिल्ली/रायपुर: लोकसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे ट्रेनों को रद्द करने का मुद्दा गूंजा. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गाड़ियों के कैंसिल होने पर सवाल उठाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 3 सालों में 200 से अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेनों के रद्द होने पर उठाए सवाल: लोकसभा में बुधवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का मामला उठाया. उन्होंने शून्यकाल में ट्रेनों के निरस्त होने को लेकर कहा कि, "पिछले तीन सालों में 2 सौ से अधिक ट्रेनें रद्द हुई है. छत्तीसढ़ में 32 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. यह राज्य 42 प्रतिशत जंगल से घिरा हुआ है. इन क्षेत्रों मे पहाड़ नदी और नाले हैं. वहां पर पिछले 3 सालों में कितनी ट्रेनें निरस्त की गई और वहां से जो रेवेन्यू मिलता है छत्तीसगढ़ के जोन का वो रेवेन्यू देश में कौन से स्तर पर है? भविष्य में रेल मंत्री छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में, जहां आवागमन की सुविधा नहीं है, वहां रेलवे लाइन बिछाने के लिए क्या करने वाले हैं? उसके लिए क्या योजनाएं है? इसकी जानकारी माननीय मंत्रीजी दें."

बृजमोहन के सवाल पर रेलमंत्री ने दिया जवाब: रायपुर सांसद के सवाल पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन के विस्तार का काम जारी है. 10 साल पहले आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 किमी रेलवे लाइन पर काम होता था. आज 100 किमी रेल लाइन का काम चल रहा है. मतलब 15 गुना तेजी से रेल लाइन का विस्तार हो रहा है. नई लाइन को वर्तमान लाइन से जोड़ने के प्रोसेस के कारण ट्रेनें निरस्त करने की नौबत आती है. पिछले 7-8 महीने से नई तरीके से काम चल रहा है, ताकि ट्रेनें कम से कम निरस्त हो."

बता दें कि लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने से जहां आम जनता परेशान हैं. वहीं रायपुर सांसद ने प्रमुखता से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. साथ ही कहा कि इससे प्रदेश की जनता को काफी दिक्कतें होती है.

देश में वामपंथी उग्रवाद में आई भारी कमी, 9 राज्यों के 38 जिलों में सिमटे नक्सली, पांच साल में 647 मारे गए - Left Wing Extremism
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, बताया कहां हुई चूक? - Mansukh Mandaviya
"सरकार ने हरसंभव सहायता की", विनेश फोगाट मामले पर सरकार ने क्या लिया एक्शन! लोकसभा में बोले खेल मंत्री मंडाविया - PARLIAMENT MONSOON SESSION
Last Updated : Aug 7, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.