रायपुर : छ्त्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं. 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.सात लोकसभा सीटों में रायपुर लोकसभा की सीट भी शामिल है. अब तक प्रदेश में दो चरणों का मतदान हुआ है.जिसमें से 4 सीटों पर मतदान हुआ है. पहले चरण का चुनाव बस्तर में 19 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान हुए.
तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर मतदान : तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को 7 लोकसभा क्षेत्र में होगा. 7 लोकसभा क्षेत्र में 15 हजार 701 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 7887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग कराई जाएगी. एक मतदान केंद्र में 2 सीसीटीवी लगाए जाएंगे. जिसमें पहला सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केंद्र के बाहर होगा.उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने बताया कि राज्य स्तर पर वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जहां पर 16 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.
'' वेब कास्टिंग की वीडियो रिले को कंट्रोल रूम से स्क्रीन पर डिस्प्ले कर मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जाएगा. राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग के दौरान जो भी पॉइंट्स है,उसे जिला के कंट्रोल रूम में सूचित किया जाएगा . जिले में मैदानी स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम तुरंत कार्रवाई करके समस्या का समाधान करेगी.'' अपूर्व प्रियेश टोप्पो, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सात लोकसभा क्षेत्र में 58 विधानसभा : आपको बता दें कि तीसरे चरण के 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 58 विधानसभाएं हैं. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है.