ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, TET परीक्षा जल्द - शिक्षकों की भर्ती

Chhattisgarh TET Exam 2024 छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है. SCERT जल्द टीईटी परीक्षा (TET) का आयोजन कर सकती है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. Chhattisgarh Teacher Recruitment

Chhattisgarh TET Exam 2024
छत्तीसगढ़ में TET परीक्षा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 2:04 PM IST

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को छत्तीसगढ़ में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया है. इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. अब SCERT जल्द टीईटी परीक्षा (CG TET EXAM ) का आयोजन कर सकती है.

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है." उन्होंने कहा कि "परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा."

दरअसल, छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है. शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में टीईटी परीक्षा नहीं होने से काफी निराशा है. पिछले दिनों युवा अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था. अब सरकार ने TET परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएसआर मद पर भावना बोहरा और अनुज शर्मा ने उठाए सवाल, मंत्री ने कहा- हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर
बस्तर में नियद नेल्ला नार योजना की शुरुआत, विकास को मिलेगी रफ्तार, बस्तर कमिश्नर ने दिया दिशा निर्देश
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ने देखा 3 सरकारों का कार्यकाल लेकिन नहीं आया रिजल्ट, अब अभ्यर्थियों ने बनाया ये प्लान

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को छत्तीसगढ़ में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया है. इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. अब SCERT जल्द टीईटी परीक्षा (CG TET EXAM ) का आयोजन कर सकती है.

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है. हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है." उन्होंने कहा कि "परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा."

दरअसल, छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है. शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में टीईटी परीक्षा नहीं होने से काफी निराशा है. पिछले दिनों युवा अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था. अब सरकार ने TET परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएसआर मद पर भावना बोहरा और अनुज शर्मा ने उठाए सवाल, मंत्री ने कहा- हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर
बस्तर में नियद नेल्ला नार योजना की शुरुआत, विकास को मिलेगी रफ्तार, बस्तर कमिश्नर ने दिया दिशा निर्देश
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा ने देखा 3 सरकारों का कार्यकाल लेकिन नहीं आया रिजल्ट, अब अभ्यर्थियों ने बनाया ये प्लान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.