ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डेढ़ दशक में 5वीं बार अच्छी बारिश, जानिए इस मानसून कितने बरसे बदरा - Rain Record in Chhattisgarh - RAIN RECORD IN CHHATTISGARH

Rain Record in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश हुई. सावन का महीना शुरू होने के बाद लगातार बारिश हो रही है. जिससे बारिश का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. बीते 15 साल की बात करें तो प्रदेश में 5वीं बार इस साल अच्छी बारिश हुई. Chhattisgarh received best rainfall, How much rain did Chhattisgarh get this year

Rain Record in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:08 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने 8 जून को दस्तक दे दी थी. लेकिन शुरुआती दिनों में बारिश नहीं होने के कारण बारिश का आंकड़ा थोड़ा कम था. जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में बारिश अपने तेवर नहीं दिखा सकी लेकिन धीरे धीरे बारिश अच्छी हुई. सावन की शुरुआत होने के पहले 18 जुलाई से हुई झमाझम और भारी बारिश की वजह से बारिश की कमी का कोटा पूरा हो गया. प्रदेश में इस बार सामान्य से 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में इस साल कितनी बारिश: 26 सितंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ में बारिश ने 1200 मिलीमीटर के लेवल को पार कर दिया है.. पिछले डेढ़ दशक यानी 15 सालों में पांचवीं बार 1200 मिलीमीटर के आंकड़े को बारिश ने पार किया है. अच्छी बारिश से किसानों की फसल भी इस साल अच्छी होने की उम्मीद है.

अक्टूबर में हो सकती है मानसून की विदाई: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि साल 2024 में अगस्त के सेकंड वीक से ला नीनो फैक्टर के कारण लगातार बारिश हुई. प्रदेश में मानसून लौटने तक बारिश की संभावना बनी रहती है. अक्टूबर के महीने में छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई होगी, लेकिन अभी तक तिथि की घोषणा मौसम विभाग ने नहीं की है. पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है.

Rain Record in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीते 15 साल में बारिश के आंकड़े (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2011 में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी. पूरे बारिश के सीजन में 1212.2 मिमी बारिश हुई.

साल 2012 में 18 जून को मानसून ने दस्तक दी. सीजन में 1230.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज

साल 2013 में 9 जून को बारिश ने दस्तक दी, 1229 मिलीमीटर बारिश हुई

साल 2014 में 19 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी. 1129.9 मिलीमीटर बारिश

साल 2015 में 14 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी. पूरे बारिश के सीजन में 959.6 मिलीमीटर बारिश

साल 2016 में मानसून में 17 जून को दस्तक दी, 1112.01 मिलीमीटर बारिश

साल 2017 में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी और प्रदेश में 842.9 मिलीमीटर बारिश

साल 2018 में 26 जून को मानसून पहुंचा. पूरे बारिश के सीजन 10005 मिलीमीटर बारिश

साल 2019 में 22 जून को मानसून का आगमन. 1095 मिलीमीटर बारिश

साल 2020 में 12 जून को प्रदेश में मानसून की दस्तक, 1101 मिलीमीटर बारिश

साल 2021 में 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री, 1107.7 मिलीमीटर बारिश

साल 2022 में मानसून ने छत्तीसगढ़ में 16 जून को दस्तक दी. 1266.01 मिलीमीटर बारिश

साल 2023 में मानसून ने 23 जून को दस्तक दी, प्रदेश में 1061 मिमी बारिश

साल 2024 में मानसून ने 8 जून को प्रदेश में दस्तक दी. 27 सितंबर तक 1200.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिण पश्चिम मानसून का दिखेगा टॉप गेयर, आप रहें सावधान - Yellow alert Of rain in CG
बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद - Rain in Jashpur
घर से निकलने से पहले जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल, छाते की पड़ेगी जरूरत या फिर... - Weather Forecast Update Today

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने 8 जून को दस्तक दे दी थी. लेकिन शुरुआती दिनों में बारिश नहीं होने के कारण बारिश का आंकड़ा थोड़ा कम था. जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में बारिश अपने तेवर नहीं दिखा सकी लेकिन धीरे धीरे बारिश अच्छी हुई. सावन की शुरुआत होने के पहले 18 जुलाई से हुई झमाझम और भारी बारिश की वजह से बारिश की कमी का कोटा पूरा हो गया. प्रदेश में इस बार सामान्य से 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में इस साल कितनी बारिश: 26 सितंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ में बारिश ने 1200 मिलीमीटर के लेवल को पार कर दिया है.. पिछले डेढ़ दशक यानी 15 सालों में पांचवीं बार 1200 मिलीमीटर के आंकड़े को बारिश ने पार किया है. अच्छी बारिश से किसानों की फसल भी इस साल अच्छी होने की उम्मीद है.

अक्टूबर में हो सकती है मानसून की विदाई: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि साल 2024 में अगस्त के सेकंड वीक से ला नीनो फैक्टर के कारण लगातार बारिश हुई. प्रदेश में मानसून लौटने तक बारिश की संभावना बनी रहती है. अक्टूबर के महीने में छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई होगी, लेकिन अभी तक तिथि की घोषणा मौसम विभाग ने नहीं की है. पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है.

Rain Record in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीते 15 साल में बारिश के आंकड़े (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2011 में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी. पूरे बारिश के सीजन में 1212.2 मिमी बारिश हुई.

साल 2012 में 18 जून को मानसून ने दस्तक दी. सीजन में 1230.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज

साल 2013 में 9 जून को बारिश ने दस्तक दी, 1229 मिलीमीटर बारिश हुई

साल 2014 में 19 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी. 1129.9 मिलीमीटर बारिश

साल 2015 में 14 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी. पूरे बारिश के सीजन में 959.6 मिलीमीटर बारिश

साल 2016 में मानसून में 17 जून को दस्तक दी, 1112.01 मिलीमीटर बारिश

साल 2017 में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी और प्रदेश में 842.9 मिलीमीटर बारिश

साल 2018 में 26 जून को मानसून पहुंचा. पूरे बारिश के सीजन 10005 मिलीमीटर बारिश

साल 2019 में 22 जून को मानसून का आगमन. 1095 मिलीमीटर बारिश

साल 2020 में 12 जून को प्रदेश में मानसून की दस्तक, 1101 मिलीमीटर बारिश

साल 2021 में 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री, 1107.7 मिलीमीटर बारिश

साल 2022 में मानसून ने छत्तीसगढ़ में 16 जून को दस्तक दी. 1266.01 मिलीमीटर बारिश

साल 2023 में मानसून ने 23 जून को दस्तक दी, प्रदेश में 1061 मिमी बारिश

साल 2024 में मानसून ने 8 जून को प्रदेश में दस्तक दी. 27 सितंबर तक 1200.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिण पश्चिम मानसून का दिखेगा टॉप गेयर, आप रहें सावधान - Yellow alert Of rain in CG
बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद - Rain in Jashpur
घर से निकलने से पहले जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल, छाते की पड़ेगी जरूरत या फिर... - Weather Forecast Update Today
Last Updated : Sep 28, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.