ETV Bharat / state

विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ सरकार के कर्ज का उठेगा मुद्दा, सिरपुर महोत्सव के समापन में सीएम साय, अगले तीन दिन गरज चमक के साथ बारिश - weather update

Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में कई बड़े मुद्दों पर बहस हो सकती है. सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में सीएम साय बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

Chhattisgarh morning news
छत्तीसगढ़ विधानसभा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 11:03 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य और खरीदी केंद्रों के बारे में विधायक संगीता सिन्हा सवाल पूछेंगी. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सरगुजा संभाग के मांझी समुदाय को सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने की योजना पर सवाल पूछेंगे. विधायक प्रबोध मिंज कृषि विभाग और औद्योगिक विभाग की तरफ से दिए पावर वीडर की गुणवत्ता पर प्रश्न पूछेंगे. विधायक इंद्र साव बलौदाबाजार भाटापारा में अवैध कॉलोनियों से जुड़े सवाल संबंधित विभाग के मंत्री से करेंगे.

सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम विष्णुदेव साय अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 19 के अंतर्गत 23वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ता, पेंशन अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे. विधायक संपत अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिए गए कर्ज पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करेंगे.

सदन में ध्यानाकर्षण: इसके अलावा सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. बालेश्वर साहू सीजीएमएससी दवाई वितरण में अनियमितता पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान खीचेंगे. प्रबोध मिंज लखनपुर में मेसर्स स्टार लाइड ग्रीड लिमिटेड द्वारा एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए सर्वेक्षण काम बंद नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य और उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

सीएम साय का आज का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रीबृजमोहन अग्रवाल करेंगे. रविवार को सीएम साय तेलंगाना दौरे पर थे. सीएम यहां भाजपा के विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के बाद सीएम तेलंगाना में भद्राचलम स्थित श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भगवान श्रीराम से की. श्रीसीतारामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम में गोदावरी नदी के किनारे स्थित सिद्ध मंदिर है.

भिलाई का जवान बीजापुर में शहीद: बीजापुर में शहीद जवान राम आशीष यादव का आज भिलाई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीजापुर में सुबह 10 बजे शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव को श्रद्धांजलि और सलामी दी जाएगी उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भिलाई रवाना किया जाएगा. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से राम आशीष यादव शहीद हुए.

छत्तीसगढ़ का मौसम: अगले तीन दिन प्रदेश का मौसम बदल बदला रहेगा. ज्यादातर इलाकों में बाद छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई है. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना: प्रदेश में कोरोना के मामले में राहत वाली खबर है. रविवार को एक भी कोरोना मरीज प्रदेश में नहीं मिला. 265 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. एक्विट केस 65 है. पॉजिटिवी दर 0 प्रतिशत है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल में दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य और खरीदी केंद्रों के बारे में विधायक संगीता सिन्हा सवाल पूछेंगी. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सरगुजा संभाग के मांझी समुदाय को सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने की योजना पर सवाल पूछेंगे. विधायक प्रबोध मिंज कृषि विभाग और औद्योगिक विभाग की तरफ से दिए पावर वीडर की गुणवत्ता पर प्रश्न पूछेंगे. विधायक इंद्र साव बलौदाबाजार भाटापारा में अवैध कॉलोनियों से जुड़े सवाल संबंधित विभाग के मंत्री से करेंगे.

सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम विष्णुदेव साय अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 19 के अंतर्गत 23वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ता, पेंशन अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे. विधायक संपत अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिए गए कर्ज पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करेंगे.

सदन में ध्यानाकर्षण: इसके अलावा सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. बालेश्वर साहू सीजीएमएससी दवाई वितरण में अनियमितता पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान खीचेंगे. प्रबोध मिंज लखनपुर में मेसर्स स्टार लाइड ग्रीड लिमिटेड द्वारा एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए सर्वेक्षण काम बंद नहीं किए जाने की ओर वाणिज्य और उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

सीएम साय का आज का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शाम 6 बजे तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रीबृजमोहन अग्रवाल करेंगे. रविवार को सीएम साय तेलंगाना दौरे पर थे. सीएम यहां भाजपा के विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के बाद सीएम तेलंगाना में भद्राचलम स्थित श्री सीतारामचंद्र स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भगवान श्रीराम से की. श्रीसीतारामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम में गोदावरी नदी के किनारे स्थित सिद्ध मंदिर है.

भिलाई का जवान बीजापुर में शहीद: बीजापुर में शहीद जवान राम आशीष यादव का आज भिलाई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीजापुर में सुबह 10 बजे शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव को श्रद्धांजलि और सलामी दी जाएगी उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भिलाई रवाना किया जाएगा. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से राम आशीष यादव शहीद हुए.

छत्तीसगढ़ का मौसम: अगले तीन दिन प्रदेश का मौसम बदल बदला रहेगा. ज्यादातर इलाकों में बाद छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई है. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना: प्रदेश में कोरोना के मामले में राहत वाली खबर है. रविवार को एक भी कोरोना मरीज प्रदेश में नहीं मिला. 265 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. एक्विट केस 65 है. पॉजिटिवी दर 0 प्रतिशत है.

Last Updated : Feb 26, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.