ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की मोर संगवारी योजना, डिप्टी सीएम अरुण साव ने गिनाए फायदे, घर बैठे 27 सुविधाओं का लाभ - Chhattisgarh Mor Sangwari Scheme - CHHATTISGARH MOR SANGWARI SCHEME

CHHATTISGARH MOR SANGWARI SCHEME छत्तीसगढ़ में मोर संगवारी योजना का विस्तार किया गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोरमी में मोर संगवारी एप लॉंच किया है. खास बात यह है कि इसके जरिए आप घर बैठे ही जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत 27 सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

CHHATTISGARH MOR SANGWARI SCHEME
छत्तीसगढ़ की मोर संगवारी योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 1:17 PM IST

लोरमी: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने नवगठित नगर पालिकाओं लोरमी, मंदिरहसौद, बांकीमोंगरा, पंडरिया में मोर संगवारी योजना का विस्तार किया है. उन्होंने लोरमी नगर पालिका को 8 करोड़ 25 लाख के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी दी है. सोमवार को नगर पालिका लोरमी के मानस मंच में हुए कार्यक्रम में यह सौगात दी गई. मोर संगवारी योजना के जरिए नागरिकों को 27 सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की मोर संगवारी योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बाइक से बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र देने पहुंचे: लोरमी में डिप्टी सीएम का रोचक अंदाज भी नजर आया. मोर संगवारी एप लांच करने के बाद अरुण साव खुद ही बाइक में बैठकर एक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देने उसके घर पहुंच गये. लोरमी के हरिविहार कालोनी निवासी भूपेंद्र वैष्णव के घर 22 जुलाई को बेटी का जन्म हुआ है, जिसका जन्म प्रमाण पत्र डिप्टी सीएम अरुण साव ने घर पहुंचकर दिया.

मोर संगवारी एप की सुविधा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने मोर संगवारी एप का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मोर संगवारी मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. मोर संगवारी सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए जरुरी दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी दी जाएगी.

''सरकारी कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मोर संगवारी योजना का विस्तार किया जा रहा है.'' -अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मोर संगवारी एप के फायदे: मोर संगवारी योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है. ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं.

लोरमी नगरपालिका को 8 करोड़ 25 लाख की सौगात: लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नवगठित लोरमी नगर पालिका को लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपयों के नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी नगरीय निकाय में विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं होगी. सब नगरीय निकायों का पूरी तरह विकास कराया जाएगा.

लोरमी: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने नवगठित नगर पालिकाओं लोरमी, मंदिरहसौद, बांकीमोंगरा, पंडरिया में मोर संगवारी योजना का विस्तार किया है. उन्होंने लोरमी नगर पालिका को 8 करोड़ 25 लाख के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी दी है. सोमवार को नगर पालिका लोरमी के मानस मंच में हुए कार्यक्रम में यह सौगात दी गई. मोर संगवारी योजना के जरिए नागरिकों को 27 सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की मोर संगवारी योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बाइक से बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र देने पहुंचे: लोरमी में डिप्टी सीएम का रोचक अंदाज भी नजर आया. मोर संगवारी एप लांच करने के बाद अरुण साव खुद ही बाइक में बैठकर एक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देने उसके घर पहुंच गये. लोरमी के हरिविहार कालोनी निवासी भूपेंद्र वैष्णव के घर 22 जुलाई को बेटी का जन्म हुआ है, जिसका जन्म प्रमाण पत्र डिप्टी सीएम अरुण साव ने घर पहुंचकर दिया.

मोर संगवारी एप की सुविधा: डिप्टी सीएम अरुण साव ने मोर संगवारी एप का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मोर संगवारी मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. मोर संगवारी सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए जरुरी दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी दी जाएगी.

''सरकारी कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मोर संगवारी योजना का विस्तार किया जा रहा है.'' -अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मोर संगवारी एप के फायदे: मोर संगवारी योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है. ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं.

लोरमी नगरपालिका को 8 करोड़ 25 लाख की सौगात: लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नवगठित लोरमी नगर पालिका को लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपयों के नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी नगरीय निकाय में विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं होगी. सब नगरीय निकायों का पूरी तरह विकास कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 30, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.