दुर्ग भिलाई: जिले के मैत्री बाग में हर साल की तरह इस साल भी फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा उद्यान विभाग प्रबंधन द्वारा फ्लावर शो का आयोजन 4 फरवरी को मैत्री बाग के मोमबत्ती गार्डन में होगा. ये आयोजन सुबह 9 बजे से किया जाएगा.
पानी में रामलला की थ्रीडी पेंटिंग बनाई जाएगी: इस फ्लावर शो में मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इस बार पानी में रामलला का थ्रीडी पेंटिंग बनाई जाएगी. मैत्री गार्डन में फ्लावर्स शो को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. फ्लावर शो में आवासीय और शालेय बागवानी प्रतियोगिता, गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों की प्रदर्शनी की जाएगी. साथ ही सेवंती, डहेलिया, गुलाब और इन्हीं पौधों के कट फ्लावर की प्रतियोगिता और बीएसपी कर्मियों के घर के बगीचों से विशेष सब्जियों और फलों का प्रदर्शन किया जाएगा.
फ्लावर शो की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है. इसमें हर तरह के फल-फूल और सब्जियों के पौधों का प्रदर्शन किया जाएगा. पानी में रामलला की थ्रीडी पेंटिंग बनाई जाएगी. -डॉ एन के जैन, प्रभारी, मैत्री बाग
स्कूली बच्चे भी लेंगे हिस्सा: इसके साथ ही औषधीय पौधों का प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और जन समुदाय के सामने किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पुष्प-सज्जा, रंगोली, गुलदस्ता, फलों और सब्जियों से तैयार मॉडल आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सब्जियों और फलों से तैयार सलाद का प्रदर्शन भी किया जाएगा. मैत्री बाग में सेल्फी प्वाइंट, मोमबत्ती गार्डन, संकन लॉन आदि की साज-सज्जा के साथ ही कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे.