जांजगीर चांपा/मुंगेली: सात सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जांजगीर चांपा में मतदान केंद्र को गर्मी के चलते खास तरीके से तैयार किया गया है. मतदान केंद्र में वोटरों के लिए बैठने से लेकर बिजली पानी और मनोरंजन तक की व्यवस्था की गई है. जिले में शत प्रतिशत मतदान संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कई दिनों से लोगों को जागरुक करने की कवायद में जुटा रहा.
संगवारी और आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए: वोटरों को आकर्षित करने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने जांजगीर चांपा में 11 आदर्श मतदान केंद्रों का निर्माण किया है. इन आदर्श मतदान केंद्रों को बढ़िया तरीके से सजा कर तैयार किया गया है. रेनबो यानि इंद्रधनुष की तर्ज पर बना मतदान केंद्र लोगों को अभी से ही खूब पसंद आ रहा है. मतदान केंद्रों में लोगों के मनोरंजन के लिए शतरंज खेलने की भी व्यवस्था की गई है.
''पिछली बार चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था. हमारी कोशिश है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़े. जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मजदूरों को वापस बुलाने का भी अभियान चलाया. उम्मीद है उसका भी फायदा हमें मिलेगा. मतदाताओं को कोई तकलीफ नहीं हो इसका खास ध्यान हमने रखा है''. - प्रहलाद पाण्डेय, सीएमओ, जांजगीर नगर पालिका
मुंगेली में मतदान के लिए बनाए गए 659 बूथ: जिले में 659 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुंगेली जिला बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने बताया कि मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. किसी कारण से किसी मतदान केंद्र का ईवीएम खराब होता है तो संबंधित केंद्र में 10 मिनट के अंदर ईवीएम पहुचाने की व्यवस्था की जाएगी
किसी केंद्र पर अगर ईवीएम मशीन खराब हो जाती है तो रिजर्व में ईवीएम होगा उससे काम शुरु हो जाएगा. लोरमी विकासखंड के अचानकमार टाइगर रिजर्व के दूरस्थ जंगल के अंदर के गांवों में किसी प्रकार की मोबाइल या इंटरनेट काम नहीं करता इसके लिए पुलिस विभाग को वायरलेस टीम की की सुविधा दी गई है. - राहुल देव,कलेक्टर
मतदान केंद्रों पर शीतल पेय जल की होगी सुविधा: मतदान केंद्रों पर वोटरों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं हो इसके लिए ठंढे पानी की भी व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग की ओर से इस बार मतदान केंद्रों पर अगर किसी तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी. कलेक्टर के मुताबिक दस से पंद्रह मिनट के भीतर स्वास्थ्य सेवा की टीम मौके पर पहुंच जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से सशस्त्र बल की 8 कंपनियां तैनात रहेंगी.