रायपुर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 11 लोकसभा सीटों में से दस सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. रायपुर लोकसभा सीट से गोंगपा ने लाल बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. रायपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विकास उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरी है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छा जनाधारा है. पार्टी वहां जरूर जीतने की स्थिति में नहीं है लेकिन वो कांग्रेस और बीजेपी के हार और जीत में जरूर वोट काटने का काम कर सकती है.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की लिस्ट जारी
- रायपुर सीट से लाल बहादुर यादव उम्मीदवार बनाए गए
- सरगुजा से डॉक्टर एस एल उदय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया
- रायगढ़ से मदन गोंड को पार्टी ने टिकट दिया है
- जांजगीर चांपा से मनहरण लाल भारद्वाज को टिकट मिला
- कोरबा से श्याम सिंह मरकाम को पार्टी ने टिकट दिया
- बिलासपुर से नंदकिशोर राज को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा
- राजनांदगांव से नरेश कुमार मूटघरे मैदान में उतरे
- दुर्ग से मनहरण सिंह ठाकुर लड़ेंगे चुनाव
- महासमुंद से फरीद कुरैशी लड़ेंगे चुनाव
- बस्तर से टीकम नागवंशी होंगे प्रत्याशी
कांकेर सीट पर उम्मीदवार नहीं किया घोषित: छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. सिर्फ एक सीट कांकेर पर पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर चुनाव होना है. आदिवासी बहुल सीटों पर गोंगापा का असर रहा है. पार्टी जीतने की स्थिति में जरुर नहीं है लेकिन जीतने वाली पार्टी के वोटों का मार्जिन ये जरुर कम कर सकती है.