ETV Bharat / state

रायपुर के अनुपम गार्डन में वोटर्स से बात, योगा करने आए लोगों ने बताया इनकी बननी चाहिए सरकार - chhattisgarh lok sabh election - CHHATTISGARH LOK SABH ELECTION

Chhattisgarh Lok Sabh Election 4 जून को देश में किसकी सरकार बनेगी ये बात जानने के लिए ETV भारत छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में वोटर्स से बात कर रहा है. इसी कड़ी में हमारी टीम सुबह सुबह रायपुर के अनुपम गार्डन पहुंच गई. जहां पार्क की सैर करने और योगा करने आए लोगों से बात की.

CHHATTISGARH LOK SABH ELECTION
वोटर्स की बात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:52 AM IST

वोटर्स की बात

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. राजनीतिक दल पूरे जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार में जुट गई है, क्योंकि जनता के वोट से ही केंद्र में सरकार बनेगी. ऐसे में इस बार जनता का क्या मूड है और किस पार्टी की सरकार चाहती है, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ETV भारत ने राजधानी के अनुपम गार्डन में योगा करने आए लोगों से बात की और जाना कि वो केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं.

"हर 5 साल में केंद्र में बदले सरकार": पार्क में योगा करने पहुंची शीला सिंह ने बताया कि "केंद्र में किसकी सरकार बनेगी यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन हर 5 साल में सरकार बदलनी चाहिए. केंद्र में पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है लेकिन दूसरी पार्टियों को भी मौका मिलना चाहिए. लंबे समय तक कोई सरकार सत्ता में रहती है तो अपनी मनमानी करती है. ऐसे में सरकार का बदलना जरूरी है. कोई भी नेता हो सरकार बनने के बाद अपना फायदा ज्यादा देखते हैं और आम जनता की कोई भी बात नहीं सुनी जाती."

"सबको साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए नेता": लोकसभा चुनाव को लेकर जगदीश प्रसाद महाभल्ला ने कहा "सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन सरकार ऐसी होनी चाहिए जो देश को चला सके. साम्प्रदायिकता और जातिवाद खत्म करें. आम जनता की समस्याओं को समझ सके, विकास को आगे बढ़ा सके. केंद्र में कोई भी पार्टी की सरकार बने उसकी सोच बड़ी होनी चाहिए. वर्तमान समय में ऐसा कोई राजनेता नजर नहीं आता जो समय के साथ सबको लेकर चल सके. जिस भी पार्टी की सरकार बनती है. उसके द्वारा कोई ना कोई तांडव मचाया जाता है. सरकार बनने के बाद राजनेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए."

"ऐसा व्यक्ति चुनें जो देश और आम जनता का विकास करें": छविराम साहू ने कहा "वर्तमान समय में लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं. ऐसे में सभी को मतदान करने का अधिकार है. सभी को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान करना हर एक नागरिक का अधिकार है. ऐसे में सभी को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए. मतदान करके हमें एक ऐसे व्यक्तित्व को चुनना चाहिए, जो देश के विकास के साथ-साथ आम जनता की भी सेवा और विकास करें. जिससे देश आगे बढ़ सके. चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो."

"युवा आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा": नमिता राठौर का कहना है कि "केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा सरकार ने काफी कुछ विकास किया है. चाहे वह बेरोजगारी का मुद्दा हो या धर्म से जुड़ा हुआ मामला हो. सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में हो या फिर राम मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार नहीं किया है. देश में लड़ाई झगड़ा और दंगे भी पहले की तुलना में काफी कम हुए हैं. भाजपा का 400 का नारा पूरा होगा. क्योंकि भाजपा ने काम ही ऐसा किया है और मोदी से सभी लोग खुश हैं. सरकार को देश में शिक्षा का स्तर और ऊंचा करना होगा. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. जब युवा आगे बढ़ेंगे तो देश अपने आप ही आगे बढ़ेगा."

"भाजपा ने देश में किया काम": विजय लाहोटी का कहना है "भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा की सरकार आनी चाहिए. क्योंकि भाजपा ने बहुत कुछ काम किया है और देश को आगे बढ़ाया है. भाजपा ने देश में विकास के कई काम किए हैं. सड़कें बनाई, एयरपोर्ट बनाई. नई ट्रेनें चलाई, इसलिए भाजपा को वापस केंद्र में आना चाहिए. भाजपा सरकार के राज में हिंदू समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है."

"टैक्स रेट में कमी करें सरकार": अनिल पूनिया ने कहा "इस बार केंद्र में एनडीए या भाजपा की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के पहले जो भ्रष्टाचार के मुद्दे हुआ करते थे उसमें कमी आई है. आतंकवादी घटनाओं में कमी आने के साथ ही कश्मीर में भी शांति आई हैं. भ्रष्टाचार के मामले कम होते जा रहे हैं. लोग आगे बढ़कर टैक्स जमा कर रहे हैं जिससे टैक्स कलेक्शन भी बढ़ रहा है. सरकार को टैक्स रेट में कुछ और कमी करनी चाहिए. "

"लोक लुभावन वादों में ना फंसे अपनी समझ से वोट दें": रामकुमार देवांगन ने कहा "जब भी चुनाव होते हैं देश की जनता अपनी शक्ति को पहचान नहीं पाती है. नेताओं के द्वारा किए गए लोक लुभावन वादों में फंसकर जनता मतदान करती है. सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की आम जनता के मन में यही होता था कि जिसको भी हमने मतदान किया है वह एक सभ्य नागरिक और अच्छा नेता होने के साथ ही अच्छा राजनेता समझते थे. लेकिन वर्तमान समय में ऐसा देखने में आता है कि जो भी राजनेता की कुर्सी में बैठता है वह केवल अपने और अपने स्वार्थ की पूर्ति में लग जाता है."

आखिर क्यों रेणु जोगी को हराने के बावजूद खुश नहीं थे जूदेव, जानिए 2009 की दिलचस्प कहानी - History of Bilaspur Lok Sabha seat
बीजेपी और कांग्रेस के लिए बस्तर सीट बनी चुनौती, सम्मान की लड़ाई में किसकी होगी विदाई - lok Sabha Election 2024
कांकेर लोकसभा सीट का किस्सा, अरविंद नेताम और सोहन पोटाई का रहा युग लेकिन नहीं बना पाए थर्ड फ्रंट - Lok sabha Election 2024

वोटर्स की बात

रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. राजनीतिक दल पूरे जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार में जुट गई है, क्योंकि जनता के वोट से ही केंद्र में सरकार बनेगी. ऐसे में इस बार जनता का क्या मूड है और किस पार्टी की सरकार चाहती है, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ETV भारत ने राजधानी के अनुपम गार्डन में योगा करने आए लोगों से बात की और जाना कि वो केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं.

"हर 5 साल में केंद्र में बदले सरकार": पार्क में योगा करने पहुंची शीला सिंह ने बताया कि "केंद्र में किसकी सरकार बनेगी यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन हर 5 साल में सरकार बदलनी चाहिए. केंद्र में पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है लेकिन दूसरी पार्टियों को भी मौका मिलना चाहिए. लंबे समय तक कोई सरकार सत्ता में रहती है तो अपनी मनमानी करती है. ऐसे में सरकार का बदलना जरूरी है. कोई भी नेता हो सरकार बनने के बाद अपना फायदा ज्यादा देखते हैं और आम जनता की कोई भी बात नहीं सुनी जाती."

"सबको साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए नेता": लोकसभा चुनाव को लेकर जगदीश प्रसाद महाभल्ला ने कहा "सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन सरकार ऐसी होनी चाहिए जो देश को चला सके. साम्प्रदायिकता और जातिवाद खत्म करें. आम जनता की समस्याओं को समझ सके, विकास को आगे बढ़ा सके. केंद्र में कोई भी पार्टी की सरकार बने उसकी सोच बड़ी होनी चाहिए. वर्तमान समय में ऐसा कोई राजनेता नजर नहीं आता जो समय के साथ सबको लेकर चल सके. जिस भी पार्टी की सरकार बनती है. उसके द्वारा कोई ना कोई तांडव मचाया जाता है. सरकार बनने के बाद राजनेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए."

"ऐसा व्यक्ति चुनें जो देश और आम जनता का विकास करें": छविराम साहू ने कहा "वर्तमान समय में लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं. ऐसे में सभी को मतदान करने का अधिकार है. सभी को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान करना हर एक नागरिक का अधिकार है. ऐसे में सभी को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए. मतदान करके हमें एक ऐसे व्यक्तित्व को चुनना चाहिए, जो देश के विकास के साथ-साथ आम जनता की भी सेवा और विकास करें. जिससे देश आगे बढ़ सके. चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो."

"युवा आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा": नमिता राठौर का कहना है कि "केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा सरकार ने काफी कुछ विकास किया है. चाहे वह बेरोजगारी का मुद्दा हो या धर्म से जुड़ा हुआ मामला हो. सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में हो या फिर राम मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार नहीं किया है. देश में लड़ाई झगड़ा और दंगे भी पहले की तुलना में काफी कम हुए हैं. भाजपा का 400 का नारा पूरा होगा. क्योंकि भाजपा ने काम ही ऐसा किया है और मोदी से सभी लोग खुश हैं. सरकार को देश में शिक्षा का स्तर और ऊंचा करना होगा. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. जब युवा आगे बढ़ेंगे तो देश अपने आप ही आगे बढ़ेगा."

"भाजपा ने देश में किया काम": विजय लाहोटी का कहना है "भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा की सरकार आनी चाहिए. क्योंकि भाजपा ने बहुत कुछ काम किया है और देश को आगे बढ़ाया है. भाजपा ने देश में विकास के कई काम किए हैं. सड़कें बनाई, एयरपोर्ट बनाई. नई ट्रेनें चलाई, इसलिए भाजपा को वापस केंद्र में आना चाहिए. भाजपा सरकार के राज में हिंदू समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है."

"टैक्स रेट में कमी करें सरकार": अनिल पूनिया ने कहा "इस बार केंद्र में एनडीए या भाजपा की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के पहले जो भ्रष्टाचार के मुद्दे हुआ करते थे उसमें कमी आई है. आतंकवादी घटनाओं में कमी आने के साथ ही कश्मीर में भी शांति आई हैं. भ्रष्टाचार के मामले कम होते जा रहे हैं. लोग आगे बढ़कर टैक्स जमा कर रहे हैं जिससे टैक्स कलेक्शन भी बढ़ रहा है. सरकार को टैक्स रेट में कुछ और कमी करनी चाहिए. "

"लोक लुभावन वादों में ना फंसे अपनी समझ से वोट दें": रामकुमार देवांगन ने कहा "जब भी चुनाव होते हैं देश की जनता अपनी शक्ति को पहचान नहीं पाती है. नेताओं के द्वारा किए गए लोक लुभावन वादों में फंसकर जनता मतदान करती है. सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की आम जनता के मन में यही होता था कि जिसको भी हमने मतदान किया है वह एक सभ्य नागरिक और अच्छा नेता होने के साथ ही अच्छा राजनेता समझते थे. लेकिन वर्तमान समय में ऐसा देखने में आता है कि जो भी राजनेता की कुर्सी में बैठता है वह केवल अपने और अपने स्वार्थ की पूर्ति में लग जाता है."

आखिर क्यों रेणु जोगी को हराने के बावजूद खुश नहीं थे जूदेव, जानिए 2009 की दिलचस्प कहानी - History of Bilaspur Lok Sabha seat
बीजेपी और कांग्रेस के लिए बस्तर सीट बनी चुनौती, सम्मान की लड़ाई में किसकी होगी विदाई - lok Sabha Election 2024
कांकेर लोकसभा सीट का किस्सा, अरविंद नेताम और सोहन पोटाई का रहा युग लेकिन नहीं बना पाए थर्ड फ्रंट - Lok sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.