ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 12 जजों को प्रमोशन देकर बनाया डिस्ट्रिक्ट जज - Chhattisgarh judges promotion

Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 12 जजों को डिस्ट्रिक्ट जज बना दिया है. रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है. Chhattisgarh Judges Promotion

Chhattisgarh judges promotion
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जज प्रमोशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 2:28 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के 12 जजों को जिला जज के पद पर प्रमोशन देकर उन्हें जिला जज बनाया है. हाई कोर्ट के निर्देशानुसार रजिस्टर्ड जनरल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी की गई सूची में कई जिलों के जज है, जिनमें सभी को जिला जज बनाया गया है.

12 जज बने डिस्ट्रिक्ट जज: रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से जारी सूची में शैलेश कुमार तिवारी स्पेशल जज एट्रोसिटी दुर्ग, कुमारी सरोज नंददास एडीजे बालोद, संतोष कुमार आदित्य ज्यूडिशियल एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय रायपुर, संजीव कुमार टामक एडीजे दुर्ग, खिलावन राम गिरी अतिरिक्त रजिस्टर हाई कोर्ट बिलासपुर, कुमारी संघमित्रा भट्टपहारी जगदलपुर, जयदीप गर्ग रायपुर, थॉमस एक्वा स्पेशल जज एट्रोसिटी राजनांदगांव देवेंद्र नाथ भगत अंबिकापुर संतोष कुमार तिवारी परिवार न्यायालय दंतेवाड़ा न्यायाधीश, शैलेश कुमार केटरप रजिस्टर ऑर्बिटेशन ट्रिब्यूनल रायपुर और प्रफुल्ल कुमार सोनवानी एडीजे बलरामपुर रामानुजगंज के नाम शामिल है. इन सब को जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.

सूझबूझ न्याय और अच्छा काम करने पर प्रमोशन: प्रमोशन किए गए सभी जल अलग अलग शाखा के जज रहे हैं. जिला न्यायालय में अपनी सेवा से आम जनता को न्याय देने का काम कर रहे थे. उनके अच्छे काम और सूझबूझ और न्याय संगत न्याय देने के हुनर को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और रजिस्ट्रार जनरल ने इन्हें पदोन्नति देते हुए जिला जज नियुक्त किया है. यह जज अब जिले में जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवा देंगे और आम जनता को उनके हक और न्याय के साथ ही उन्हें संविधान से मिले अधिकार का उपयोग कर न्याय पाने में मदद करेंगे.

बच्चे का ख्याल मां ज्यादा रख सकती है या पिता ? जानिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्या कहा
ध्वनि प्रदूषण मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट नाराज, कहा- सरकार का आदेश सिर्फ कागजों तक
हरदा ब्लास्ट कांड के बाद छत्तीसगढ़ में पटाखा दुकानों पर प्रशासन की सख्ती

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के 12 जजों को जिला जज के पद पर प्रमोशन देकर उन्हें जिला जज बनाया है. हाई कोर्ट के निर्देशानुसार रजिस्टर्ड जनरल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी की गई सूची में कई जिलों के जज है, जिनमें सभी को जिला जज बनाया गया है.

12 जज बने डिस्ट्रिक्ट जज: रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से जारी सूची में शैलेश कुमार तिवारी स्पेशल जज एट्रोसिटी दुर्ग, कुमारी सरोज नंददास एडीजे बालोद, संतोष कुमार आदित्य ज्यूडिशियल एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय रायपुर, संजीव कुमार टामक एडीजे दुर्ग, खिलावन राम गिरी अतिरिक्त रजिस्टर हाई कोर्ट बिलासपुर, कुमारी संघमित्रा भट्टपहारी जगदलपुर, जयदीप गर्ग रायपुर, थॉमस एक्वा स्पेशल जज एट्रोसिटी राजनांदगांव देवेंद्र नाथ भगत अंबिकापुर संतोष कुमार तिवारी परिवार न्यायालय दंतेवाड़ा न्यायाधीश, शैलेश कुमार केटरप रजिस्टर ऑर्बिटेशन ट्रिब्यूनल रायपुर और प्रफुल्ल कुमार सोनवानी एडीजे बलरामपुर रामानुजगंज के नाम शामिल है. इन सब को जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.

सूझबूझ न्याय और अच्छा काम करने पर प्रमोशन: प्रमोशन किए गए सभी जल अलग अलग शाखा के जज रहे हैं. जिला न्यायालय में अपनी सेवा से आम जनता को न्याय देने का काम कर रहे थे. उनके अच्छे काम और सूझबूझ और न्याय संगत न्याय देने के हुनर को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और रजिस्ट्रार जनरल ने इन्हें पदोन्नति देते हुए जिला जज नियुक्त किया है. यह जज अब जिले में जिला न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवा देंगे और आम जनता को उनके हक और न्याय के साथ ही उन्हें संविधान से मिले अधिकार का उपयोग कर न्याय पाने में मदद करेंगे.

बच्चे का ख्याल मां ज्यादा रख सकती है या पिता ? जानिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्या कहा
ध्वनि प्रदूषण मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट नाराज, कहा- सरकार का आदेश सिर्फ कागजों तक
हरदा ब्लास्ट कांड के बाद छत्तीसगढ़ में पटाखा दुकानों पर प्रशासन की सख्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.