ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की पहल, मतदान दिवस पर सभी कोर्ट में अवकाश घोषित - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन सभी जिलों के न्यायालय में भी छुट्टी घोषित कर दिया गया है. ताकि सभी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के चुनाव त्योहार का हिस्सा बन सकें.

LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 12:59 PM IST

बिलासपुर: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार मतदान के लिए जनता से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 7 मई को होने वाले वोटिंग को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है.

7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में अवकाश: हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए बिलासपुर हाईकोर्ट के कैलेंडर 2024 में आंशिक संशोधन किया गया है. अब लोकसभा में मतदान के दिन 7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में सार्वजनिक सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन अवकाश होने की वजह से अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है. रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर अवकाश समायोजित किया जाएगा.

मतदान के दिन सभी जिलों के कोर्ट में भी छुट्टी: प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जमीनी क्षेत्र में अलग-अलग दिन मतदान रहेगा. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया है. जिला न्याय पालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम किए गए हैं. चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायालय में छुट्टी निर्धारित कर दिया गया है.

जग्गी हत्याकांड के 25 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, दो ने किया सरेंडर - jaggi hatyakand
बच्चियों के साथ दरिंदगी जैसे अपराध पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त, साय सरकार से कोर्ट मांगी रिपोर्ट - Bilaspur high court
छलका सहायक शिक्षकों का दर्द, कड़ी मेहनत के बाद मिली नौकरी, हाईकोर्ट के आदेश ने दिया झटका - Chhattisgarh High Court

बिलासपुर: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार मतदान के लिए जनता से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 7 मई को होने वाले वोटिंग को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है.

7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में अवकाश: हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए बिलासपुर हाईकोर्ट के कैलेंडर 2024 में आंशिक संशोधन किया गया है. अब लोकसभा में मतदान के दिन 7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में सार्वजनिक सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन अवकाश होने की वजह से अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है. रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर अवकाश समायोजित किया जाएगा.

मतदान के दिन सभी जिलों के कोर्ट में भी छुट्टी: प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जमीनी क्षेत्र में अलग-अलग दिन मतदान रहेगा. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया है. जिला न्याय पालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम किए गए हैं. चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायालय में छुट्टी निर्धारित कर दिया गया है.

जग्गी हत्याकांड के 25 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, दो ने किया सरेंडर - jaggi hatyakand
बच्चियों के साथ दरिंदगी जैसे अपराध पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त, साय सरकार से कोर्ट मांगी रिपोर्ट - Bilaspur high court
छलका सहायक शिक्षकों का दर्द, कड़ी मेहनत के बाद मिली नौकरी, हाईकोर्ट के आदेश ने दिया झटका - Chhattisgarh High Court
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.