बिलासपुर: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार मतदान के लिए जनता से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 7 मई को होने वाले वोटिंग को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया है.
7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में अवकाश: हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए बिलासपुर हाईकोर्ट के कैलेंडर 2024 में आंशिक संशोधन किया गया है. अब लोकसभा में मतदान के दिन 7 मई को बिलासपुर हाईकोर्ट में सार्वजनिक सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन अवकाश होने की वजह से अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है. रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर अवकाश समायोजित किया जाएगा.
मतदान के दिन सभी जिलों के कोर्ट में भी छुट्टी: प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ ही जमीनी क्षेत्र में अलग-अलग दिन मतदान रहेगा. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया है. जिला न्याय पालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम किए गए हैं. चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायालय में छुट्टी निर्धारित कर दिया गया है.