बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट रजिस्ट्री और राज्य न्यायिक अकादमी में विभिन्न पदों पर नई पदस्थापना और बदलाव किया है. चार जजों को जिला कोर्ट से हाईकोर्ट में प्रभार दिया गया है, और एक पद पर पहले से नियुक्त न्यायिक अधिकारी को दूसरी जवाबदारी दी गई है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने की जजों की नियुक्ति: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और हाई कोर्ट रजिस्टार जनरल की सलाह पर राज्य न्यायिक अकादमी के विभिन्न पदों पर जजों की नियुक्ति की है. बलराम प्रसाद वर्मा रजिस्टर ए एंड ई बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इन्हें अब नई तिथि से रजिस्टर सतर्कता के रूप में नियुक्त किया गया है. सिराजुद्दीन कुरैशी प्रधान न्यायिक परिवार न्यायालय दुर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में नियुक्ति दी है.
45 जजों को स्थानांतरित और नई पदस्थापना: आलोक कुमार सीनियर जिला और सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव को रजिस्टर प्रथम और आई के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है. विवेक कुमार वर्मा चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग को हाई कोर्ट में अतिरिक्त रजिस्टर ए और आई के रूप में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग नियुक्तियां दी गई है. संजीव कुमार तमक एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज दुर्ग को दुर्ग स्पेशल जज एडिशनल एससी और एसटी एक्ट का जज नियुक्त किया गया है. जयदीप गर्ग जांगड़े कमर्शियल कोर्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल रायपुर को कोरबा स्पेशल जज एडिशनल एससी और एसटी एक्ट का जज नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पंकज कुमार सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बेमेतरा को रायपुर स्पेशल जज एडिशनल एससी और एसटी एक्ट का जज नियुक्त किया गया है, इसी तरह लगभग 45 जजों को स्थानांतरित और नई पदस्थापना दी गई है.