रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक साथ 49 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इन अफसरों में अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसर शामिल हैं. तबादले का आदेश नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को जारी किया है.
जानिए किसे मिली कहां जिम्मेदारी: प्रदेश सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रेणुका श्रीवास्तव का तबादला मंत्रालय में किया गया है. अविनाश भोई अपर कलेक्टर का कवर्धा में ट्रांसफर किया गया है. ऐसे ही निष्ठा पाण्डेय तिवारी अपर कलेक्टर का मुंगेली में, सूर्यकिरण तिवारी का मंत्रालय में ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा विजेन्द्र सिंह पाटले अपर कलेक्टर का मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में तबादला किया गया है. इसके अलावा अनुपम तिवारी अपर कलेक्टर का कोरबा में तबादला किया गया है.
ये भी लिस्ट में शामिल: दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त का दुर्ग भिलाई ट्रांसफर किया गया है. दिप्ती गौते अपर कलेक्टर का बलौदाबाजार भांटापारा और राम प्रसाद चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिला पंचायत बिलासपुर में तबादला किया गया है. इसके अलावा अजय कुमार त्रिपाठी का मंत्रालय में, दीनदयाल मंडावी संयुक्त कलेक्टर का धमतरी में ट्रांसफर किया गया है. प्रकाश कुमार भारद्वाज सयुक्त कलेक्टर का नारायणपुर में उमेश कुमार पटेल सयुक्त कलेक्टर का राजनांदगांव में और प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर का रायगढ़ में तबादला किया गया है.
इनके साथ ही कुल 49 अधिकारियों का तबादला किया गया. इन अधिकारियों के तबादले को चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.