ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स टीचर का बेटा निकला किक बॉक्सिंग चैंपियन, सरकार ने किया सम्मानित - Khel Alankaran Ceremony

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह में किक बॉक्सिंग चैंपियन कृष्ण कुमार को सम्मानित किया गया. उन्हें राज्य सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए दिए गए.

kickboxing champion Krishna Kumar
किक बॉक्सिंग चैंपियन कृष्ण कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:33 AM IST

स्पोर्ट्स टीचर का बेटा निकला किक बॉक्सिंग चैंपियन (ETV Bharat)

रायपुर: राज्य अलंकरण समारोह के दौरान किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें कृष्ण कुमार डड़सेना को भी पुरस्कृत किया गया. उन्हें डेढ़ लाख की राशि दी गई.

साल 2019 से करते आ रहे प्रैक्टिस: ईटीवी भारत ने कृष्ण कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया, " साल 2019 से किक बॉक्सिंग खेल रहा हूं. साल 2021 में पहली बार नेशनल खेला था. उसके बाद से लगातार प्रेक्टिस जारी है. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से जो सुविधा खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए, वह मुहैया कराई जा रही है. जो साधारण डाइट है, मैं वही लेता हूं. हर रोज तीन घंटे प्रैक्टिस करता हूं. आज काफी खुश हूं कि मेरी मेहनत रंग लाई है."

कृष्ण कुमार की मां रह चुकी हैं स्पोर्ट्स टीचर: वहीं, कृष्ण कुमार की मां ने कहा, "मैं भी एक स्पोर्ट्स टीचर हूं. कबड्डी की खिलाड़ी रही हूं. आज मेरे बेटा को किक बॉक्सिंग में पुरस्कार मिला है. मुझे काफी खुशी हो रही है. किक बॉक्सिंग खेल बेटे को पसंद था, इसलिए उसने इस खेल को चुना. हम गांव से आते हैं. हमारे समय यह सुविधा नहीं थी. वहां पर गांव में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल इस तरह के खेल खेले जाते थे. यही कारण कि आज हम कबड्डी में बहुत आगे बढ़ गए."

2006 से खेला जा रहा ये खेल: कृष्ण कुमार के कोच ने बताया, "किक बॉक्सिंग खेल 2006 से इस प्रदेश में चल रहा है. आज हमारे दो बच्चों को शहीद कौशल यादव अलंकरण और 66 बच्चों को नगद राशि मिली है. इसमें सभी प्रशिक्षक, संघ पदाधिकारी का सामूहिक प्रयास रहा है. यह हमारे लिए काफी हर्ष का विषय है. इस खेल को पहली बार अलंकार मिला है. इतनी बड़ी राशि दी गई है. 20 जिलों में अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. कोरबा में इसका मुख्यालय है. जहां नेशनल खेलने जाने के पहले खिलाड़ियों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जाता है."

भाई भी खेल रहे किक बॉक्सिंग: किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कृष्ण कुमार के बड़े भाई मयंक डड़सेना ने कहा, "वे भी साल 2015 से किक बॉक्सिंग खेल रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ब्रांच मेडल प्राप्त किए हैं. किकबॉक्सिंग वाको इंडिया फेडरेशन में नेशनल रेफरी और इंटरनेशनल रेफरी भी है."

किक बॉक्सिंग के 66 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव आकाश गुरु दीवान ने कहा, "आज हमारे लिए काफी हर्ष की बात है कि जो 5 साल से खेल अलंकरण समारोह आयोजित नहीं किया गया था, उसे फिर से चालू किया गया है. यह काफी खुशी की बात है कि हमारे किक बॉक्सिंग के लगभग 66 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री, खेल मंत्री सहित सभी का धन्यवाद देता हूं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद आयोजित हुए खेल अलंकरण समारोह में सीएम साय ने राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

छत्तीसगढ़ में खेल के विकास को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य: खेल मंत्री टंकराम वर्मा - CG Sport Minister Tankaram Verma
राष्ट्रीय खेल दिवस पर छत्तीसगढ़ में राज्य खेल अलंकरण समारोह आज, 95 से अधिक खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान - CG State Khel alankaran Award
छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा - Khel Alankaran Ceremony

स्पोर्ट्स टीचर का बेटा निकला किक बॉक्सिंग चैंपियन (ETV Bharat)

रायपुर: राज्य अलंकरण समारोह के दौरान किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें कृष्ण कुमार डड़सेना को भी पुरस्कृत किया गया. उन्हें डेढ़ लाख की राशि दी गई.

साल 2019 से करते आ रहे प्रैक्टिस: ईटीवी भारत ने कृष्ण कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया, " साल 2019 से किक बॉक्सिंग खेल रहा हूं. साल 2021 में पहली बार नेशनल खेला था. उसके बाद से लगातार प्रेक्टिस जारी है. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से जो सुविधा खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए, वह मुहैया कराई जा रही है. जो साधारण डाइट है, मैं वही लेता हूं. हर रोज तीन घंटे प्रैक्टिस करता हूं. आज काफी खुश हूं कि मेरी मेहनत रंग लाई है."

कृष्ण कुमार की मां रह चुकी हैं स्पोर्ट्स टीचर: वहीं, कृष्ण कुमार की मां ने कहा, "मैं भी एक स्पोर्ट्स टीचर हूं. कबड्डी की खिलाड़ी रही हूं. आज मेरे बेटा को किक बॉक्सिंग में पुरस्कार मिला है. मुझे काफी खुशी हो रही है. किक बॉक्सिंग खेल बेटे को पसंद था, इसलिए उसने इस खेल को चुना. हम गांव से आते हैं. हमारे समय यह सुविधा नहीं थी. वहां पर गांव में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल इस तरह के खेल खेले जाते थे. यही कारण कि आज हम कबड्डी में बहुत आगे बढ़ गए."

2006 से खेला जा रहा ये खेल: कृष्ण कुमार के कोच ने बताया, "किक बॉक्सिंग खेल 2006 से इस प्रदेश में चल रहा है. आज हमारे दो बच्चों को शहीद कौशल यादव अलंकरण और 66 बच्चों को नगद राशि मिली है. इसमें सभी प्रशिक्षक, संघ पदाधिकारी का सामूहिक प्रयास रहा है. यह हमारे लिए काफी हर्ष का विषय है. इस खेल को पहली बार अलंकार मिला है. इतनी बड़ी राशि दी गई है. 20 जिलों में अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. कोरबा में इसका मुख्यालय है. जहां नेशनल खेलने जाने के पहले खिलाड़ियों को बुलाकर प्रशिक्षित किया जाता है."

भाई भी खेल रहे किक बॉक्सिंग: किक बॉक्सिंग खिलाड़ी कृष्ण कुमार के बड़े भाई मयंक डड़सेना ने कहा, "वे भी साल 2015 से किक बॉक्सिंग खेल रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ब्रांच मेडल प्राप्त किए हैं. किकबॉक्सिंग वाको इंडिया फेडरेशन में नेशनल रेफरी और इंटरनेशनल रेफरी भी है."

किक बॉक्सिंग के 66 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव आकाश गुरु दीवान ने कहा, "आज हमारे लिए काफी हर्ष की बात है कि जो 5 साल से खेल अलंकरण समारोह आयोजित नहीं किया गया था, उसे फिर से चालू किया गया है. यह काफी खुशी की बात है कि हमारे किक बॉक्सिंग के लगभग 66 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री, खेल मंत्री सहित सभी का धन्यवाद देता हूं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद आयोजित हुए खेल अलंकरण समारोह में सीएम साय ने राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

छत्तीसगढ़ में खेल के विकास को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य: खेल मंत्री टंकराम वर्मा - CG Sport Minister Tankaram Verma
राष्ट्रीय खेल दिवस पर छत्तीसगढ़ में राज्य खेल अलंकरण समारोह आज, 95 से अधिक खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान - CG State Khel alankaran Award
छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा - Khel Alankaran Ceremony
Last Updated : Aug 30, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.