ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के महिला सम्मलेन में बोले छग के डिप्टी सीएम, कहा- 57 महीने हेमंत को नहीं आयी माताओं की याद

गिरिडीह में भाजपा नेताओं ने प्रचार किया. एक तरफ चंपाई सोरेन ने सभा की, वहीं महिला सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने मोर्चा संभाला.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Varma and Champai Soren campaigned in Giridih for Jharkhand Assembly elections 2024
गिरिडीह में भाजपा की चुनावी सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा पूरी तरह से रेस है. प्रदेश की हॉट मानी जा रही गांडेय पर विजय पाने के लिए भाजपा द्वारा लगातार सभाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चंपाई सोरेन ने मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर गिरिडीह विधानसभा के इलाके में भाजपा की ओर से महिला आयोजित महिला सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने संबोधित किया.

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में सभा की. बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित इस सभा में चंपाई सोरेन ने सीधा हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि संथाल में आदिवासियों को लूटा जा रहा है, आदिवासी की जमीन पर कब्रिस्तान बना दिया जा रहा है. आदिवासी व मूलवासी परेशान हैं और इसकी जानकारी होने के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार आंख और कान बंद किए हुए हैं.

गांडेय में सभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन (ETV Bharat)

आदिवासियों का हित नहीं चाहती कांग्रेस- झामुमो

चंपाई सोरेन ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद कभी भी आदिवासियों-मूलवासियों का हित नहीं चाहती. आदिवासियों का कोई हितैषी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में बनी तभी झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. भाजपा ने आदिवासियों को सम्मान दिया और आदिवासी महिला को राष्ट्रपति भी बनाया.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Varma and BJP leaders campaigned in Giridih for Jharkhand Assembly elections 2024
गांडेय में चंपाई सोरेन की चुनावी सभा (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने से इस राज्य का भला होगा. क्योंकि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया. इस सभा को मुनिया देवी ने भी संबोधित किया और लोगों से समर्थन मांगा. वहीं इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संथाली भाषा में भी संबोधित किया.

भाजपा का हेमंत सोरेन पर लगातार हमला

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 57 महीने तक हेमंत सोरेन को झारखंड की माताओं और बहनों की याद नहीं आई. जब सरकार अंत समय में पहुंच गई तो उन्हें याद आया कि अब महिलाओं को सम्मान देना चाहिए. हेमंत सरकार पूरी तरह से जनता को ठगने का काम करती रही. विजय शर्मा गिरिडीह विधानसभा के प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के समर्थन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

गिरिडीह में भाजपा के महिला सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

विजय शर्मा ने भाजपा के घोषणा पत्र पंच प्रण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही भाजपा की सरकार ने शपथ ली वैसे ही महिलाओं के लिए सम्मान निधि जारी कर दी गई. छत्तीसगढ़ में 10 महीने से भाजपा की सरकार है और वहां की महिलाओं को 9 महीने तक का सम्मान निधि मिल चुका है. विजय शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक बिल को पास करवाया.

इस सम्मलेन को राजस्थान की पूर्व सांसद रंजिता कोली ने राजस्थान में महिलाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. वहीं कोडरमा विधायक नीरा यादव ने अपने संबोधन में गिरिडीह विधानसभा चुनाव में महिलाओं से सही निर्णय लेने की अपील की. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार सहबादी ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं वही करते हैं, मोदी की गारंटी है कि जो वादा किया गया है वह पूरा होगा.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Varma and BJP leaders campaigned in Giridih for Jharkhand Assembly elections 2024
गिरिडीह में भाजपा का महिला सम्मेलन (ETV Bharat)

महिला सम्मेलन में ये रहे मौजूद

भाजपा द्वारा आयोजित इस महिला सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल, प्रवासी नेता शशि भूषण शर्मा के अलावा प्रोफेसर पुष्पा सिन्हा, रिंकी देवी, संगीता सेठ, सोनिया कौशिक, नीतू शोला, तनुजा सहाय, शिल्पा देवी, अंजू टुडू, प्रोफेसर विनीता कुमारी, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, पिंकी सिंह, मीणा गुप्ता, प्रेमा तिवारी समेत अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित रहीं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने बोकारो में किया रोड शो, शुक्रवार को स्कूल में होने वाली छुट्टी पर उठाए सवाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा पूरी तरह से रेस है. प्रदेश की हॉट मानी जा रही गांडेय पर विजय पाने के लिए भाजपा द्वारा लगातार सभाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में गांडेय विधानसभा क्षेत्र में चंपाई सोरेन ने मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर गिरिडीह विधानसभा के इलाके में भाजपा की ओर से महिला आयोजित महिला सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने संबोधित किया.

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में सभा की. बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित इस सभा में चंपाई सोरेन ने सीधा हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का जिक्र करते हुए कहा कि संथाल में आदिवासियों को लूटा जा रहा है, आदिवासी की जमीन पर कब्रिस्तान बना दिया जा रहा है. आदिवासी व मूलवासी परेशान हैं और इसकी जानकारी होने के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार आंख और कान बंद किए हुए हैं.

गांडेय में सभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन (ETV Bharat)

आदिवासियों का हित नहीं चाहती कांग्रेस- झामुमो

चंपाई सोरेन ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद कभी भी आदिवासियों-मूलवासियों का हित नहीं चाहती. आदिवासियों का कोई हितैषी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में बनी तभी झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. भाजपा ने आदिवासियों को सम्मान दिया और आदिवासी महिला को राष्ट्रपति भी बनाया.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Varma and BJP leaders campaigned in Giridih for Jharkhand Assembly elections 2024
गांडेय में चंपाई सोरेन की चुनावी सभा (ETV Bharat)

चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने से इस राज्य का भला होगा. क्योंकि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया. इस सभा को मुनिया देवी ने भी संबोधित किया और लोगों से समर्थन मांगा. वहीं इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संथाली भाषा में भी संबोधित किया.

भाजपा का हेमंत सोरेन पर लगातार हमला

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 57 महीने तक हेमंत सोरेन को झारखंड की माताओं और बहनों की याद नहीं आई. जब सरकार अंत समय में पहुंच गई तो उन्हें याद आया कि अब महिलाओं को सम्मान देना चाहिए. हेमंत सरकार पूरी तरह से जनता को ठगने का काम करती रही. विजय शर्मा गिरिडीह विधानसभा के प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के समर्थन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

गिरिडीह में भाजपा के महिला सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

विजय शर्मा ने भाजपा के घोषणा पत्र पंच प्रण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही भाजपा की सरकार ने शपथ ली वैसे ही महिलाओं के लिए सम्मान निधि जारी कर दी गई. छत्तीसगढ़ में 10 महीने से भाजपा की सरकार है और वहां की महिलाओं को 9 महीने तक का सम्मान निधि मिल चुका है. विजय शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक बिल को पास करवाया.

इस सम्मलेन को राजस्थान की पूर्व सांसद रंजिता कोली ने राजस्थान में महिलाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. वहीं कोडरमा विधायक नीरा यादव ने अपने संबोधन में गिरिडीह विधानसभा चुनाव में महिलाओं से सही निर्णय लेने की अपील की. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार सहबादी ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं वही करते हैं, मोदी की गारंटी है कि जो वादा किया गया है वह पूरा होगा.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Varma and BJP leaders campaigned in Giridih for Jharkhand Assembly elections 2024
गिरिडीह में भाजपा का महिला सम्मेलन (ETV Bharat)

महिला सम्मेलन में ये रहे मौजूद

भाजपा द्वारा आयोजित इस महिला सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल, प्रवासी नेता शशि भूषण शर्मा के अलावा प्रोफेसर पुष्पा सिन्हा, रिंकी देवी, संगीता सेठ, सोनिया कौशिक, नीतू शोला, तनुजा सहाय, शिल्पा देवी, अंजू टुडू, प्रोफेसर विनीता कुमारी, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, पिंकी सिंह, मीणा गुप्ता, प्रेमा तिवारी समेत अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित रहीं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने बोकारो में किया रोड शो, शुक्रवार को स्कूल में होने वाली छुट्टी पर उठाए सवाल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- भाजपा को खदड़ने का इंडिया गठबंधन ने लिया है फैसला

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.