ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज, सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार, भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर लाखों की चोरी - Chhattisgarh crime graph - CHHATTISGARH CRIME GRAPH

छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के सूरजपुर जिले में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना दुर्ग की है. भिलाई में एक निजी कंपनी के मैनेजर के घर से लाखों की चोरी हो गई. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.

Chhattisgarh crime graph
छत्तीसगढ़ क्राइम ग्राफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:27 PM IST

सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार (ETV Bharat)

सूरजपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां सूरजपुर में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद वो फरार हो गई. झिलमिली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला दुर्ग से है. यहां भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोला. मैनेजर के घर से चोर 12 लाख रुपए के जेवर और सामान लेकर भाग गए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले डालबहरा के शख्स ने प्रेम विवाह किया था. हालांकि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. मंगलवार रात भी पति-पत्नी में काफी देर तक विवाद चलता रहा. गुस्से में महिला ने अपने पति के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई. सुबह जब मृतक के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. महिला को पुलिस ने कोरिया से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

महिला का प्रेम विवाह था. अक्सर पति पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. घटना वाली रात भी विवाद काफी बढ़ गया. महिला ने पति की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. महिला को कोरिया से गिरप्तार किया जा चुका है. महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -फर्नेडिश कुजूर, थाना प्रभारी, झिलमिली

भिलाई में लाखों की चोरी: भिलाई के एक निजी कंपनी के मैनेजर के घर सोमवार रात चोरों ने धावा बोला. चोरों ने 12 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. पीड़ित बंगाल गया था. वहां से लौटने पर उसने मंगलवार को देखा तो घर का दरवाजा खुला था. घर के अलमारी में रखा जेवर, कपड़ा, घड़ी सहित 12 लाख के सामान गायब थे. भिलाई नगर थााने में मैनेजर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

एनएसपीसीएल कॉलोनी निवासी सरफाराज आलम निजी कंपनी में मैनेजर हैं. उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक 12 लाख के सामान की चोरी की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -राजकुमार लहरे, टीआई, भिलाई नगर

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में चोरी हत्या जैसे मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हर दिन प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. लगातार अपराधियों पर कार्रवाई भी हो रही है. हालांकि क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा.

लड़की का वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग पर केस दर्ज, बहू की खुदकुशी मामले में पति और सास गिरफ्तार
दुर्ग में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस साथ मिलकर क्राइम करेगी कंट्रोल
कुम्हारी खारुन ग्रीन्स के फ्लैट में मिली 2 भाइयों की सड़ी गली लाश - Kumhari Kharun Greens News

सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार (ETV Bharat)

सूरजपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां सूरजपुर में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद वो फरार हो गई. झिलमिली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला दुर्ग से है. यहां भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोला. मैनेजर के घर से चोर 12 लाख रुपए के जेवर और सामान लेकर भाग गए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले डालबहरा के शख्स ने प्रेम विवाह किया था. हालांकि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. मंगलवार रात भी पति-पत्नी में काफी देर तक विवाद चलता रहा. गुस्से में महिला ने अपने पति के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई. सुबह जब मृतक के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. महिला को पुलिस ने कोरिया से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

महिला का प्रेम विवाह था. अक्सर पति पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. घटना वाली रात भी विवाद काफी बढ़ गया. महिला ने पति की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. महिला को कोरिया से गिरप्तार किया जा चुका है. महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -फर्नेडिश कुजूर, थाना प्रभारी, झिलमिली

भिलाई में लाखों की चोरी: भिलाई के एक निजी कंपनी के मैनेजर के घर सोमवार रात चोरों ने धावा बोला. चोरों ने 12 लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. पीड़ित बंगाल गया था. वहां से लौटने पर उसने मंगलवार को देखा तो घर का दरवाजा खुला था. घर के अलमारी में रखा जेवर, कपड़ा, घड़ी सहित 12 लाख के सामान गायब थे. भिलाई नगर थााने में मैनेजर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

एनएसपीसीएल कॉलोनी निवासी सरफाराज आलम निजी कंपनी में मैनेजर हैं. उन्होंने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक 12 लाख के सामान की चोरी की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -राजकुमार लहरे, टीआई, भिलाई नगर

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में चोरी हत्या जैसे मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हर दिन प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. लगातार अपराधियों पर कार्रवाई भी हो रही है. हालांकि क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा.

लड़की का वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग पर केस दर्ज, बहू की खुदकुशी मामले में पति और सास गिरफ्तार
दुर्ग में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस साथ मिलकर क्राइम करेगी कंट्रोल
कुम्हारी खारुन ग्रीन्स के फ्लैट में मिली 2 भाइयों की सड़ी गली लाश - Kumhari Kharun Greens News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.