रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ इतना झूठ बोला कि लोगों को अब उनके किसी भी वादों और बातों पर विश्वास नहीं रहा.
झारखंड में विष्णुदेव साय का चुनाव प्रचार: झारखंड दौरे पर रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने ये बातें मीडिया से कही. सीएम ने बताया कि "चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जा रहा हूं. झारखंड के राजमहल और दुमका दो सीटों पर तीन बड़ी जनसभाएं हैं. वह जनता को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जाएगा."
कांग्रेस पर सीएम का हमला: सीएम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी पर सत्ता के लिए धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा-"कांग्रेस पार्टी की बातों पर अब किसी को विश्वास नहीं है. कांग्रेस देश की जनता का पूरा विश्वास खो चुकी हैं."
सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिर चरण का चुनाव 1 जून को होगा. 1 जून को झारखंड की 3 सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा पर चुनाव होने हैं.
पूर्व सीएम का पूर्वांचल में प्रचार: एक तरफ सीएम विष्णुदेव साय झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल पूर्वांचल में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.