दुमका: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर दुमका पहुंचेंगे. यहां वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पंचायत से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन शहर के कन्वेंशन हॉल में किया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु कुमार साय आज दोपहर शहर के कन्वेंशन हॉल में दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुनील सोरेन समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में दुमका लोकसभा के 1888 बूथ अध्यक्ष, 374 पंचायतें जिन्हें भाजपा ने शक्ति केंद्र का नाम दिया है, उनके प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, 34 मंडलों के समिति सदस्य और सभी मंचों व मोर्चों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उनकी क्या तैयारी है । कैसे वे अपने विपक्षी दलों पर भारी पड़ेंगे । जनता के बीच में किन मुद्दों को लेकर जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किस तरह की तैयारी कर रखी है । विपक्ष जो अभी झारखंड में सरकार चला रहे हैं , उनकी खामियों , जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच कैसे समझाएंगे ।
तैयारियों के बारे में लेंगे जानकारी
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे. वे जानेंगे कि वे अपने विपक्षी दलों पर कैसे भारी पड़ेंगे? जनता के बीच क्या मुद्दे लेकर जायेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए किस तरह की तैयारी की गई है? झारखंड में फिलहाल सरकार चला रहा विपक्ष की कमियों और जनविरोधी नीतियों को जनता को कैसे समझाया जायेगा? भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला अध्यक्ष गौरव कांत ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके द्वारा की जा रही सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
2019 के चुनाव में बीजेपी को मिली थी जीत
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को हराया था. इसमें सुनील सोरेन ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को करीब 47 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. इस बार फिर 2024 में बीजेपी ने सुनील सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के लिए अभी से ही पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए आज दुमका आएंगे.
यह भी पढ़ें: संथाल की तीनों लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा हुई एक्टिव, संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें: झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बगावती सुर, कहा- सांसद विजय हांसदा को मिला राजमहल से टिकट तो बदल लेंगे रास्ता