ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ उपचुनाव 2024: रायपुर दक्षिण सीट से कौन होगा बीजेपी उम्मीदवार, इस वेटरन लीडर के नाम पर राजनीति तेज - Chhattisgarh by election 2024

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण की विधानसभा सीट खाली है. इस सीट से विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बन चुके हैं. अब रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस बीजेपी के इस वेटरन लीडर के बहाने बीजेपी पर निशाना साध रही है.

CHHATTISGARH BY ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ उपचुनाव 2024 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 10:33 PM IST

रायपुर दक्षिण सीट पर चढ़ा सियासी पारा (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ चुका है. रायपुर दक्षिण सीट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. यहां से किस नेता को बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाएगी अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है. रायपुर दक्षिण सीट से टिकट को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है.

रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी वह अभी तय नहीं हो पाया है. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में रमेश बैस का नाम इस सीट को लेकर कयासों में घूम रहा है. अभी तक इस पर बीजेपी सूत्रों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. इस बीच ऐसी खबरों को बीजेपी ने नकारा है जबकि कांग्रेस रमेश बैस को लेकर बीजेपी पर तंज कस रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी रमेश बैस को उम्मीदवार नहीं बनाएगी.

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस की होगी जीत: कांग्रेस का दावा है कि रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसी भी नेता को उम्मीदवार बनाए यहां से कांग्रेस की जीत होगी. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी रमेश बैस को उम्मीदवार बनाए या किसी और अन्य नेता को. यहां से तो कांग्रेस के उम्मीदवार की ही जीत होगी.

"मुझे नहीं लगता है कि भाजपा रमेश बैस को रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाएगी. क्योंकि बैस भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक है.यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वर्तमान बीजेपी के लिए परेशानी पैदा हो सकती है": सुशील आनंद शुक्ला, प्रमुख, कांग्रेस संचार विभाग

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार: बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के तंज पर पलटवार किया गया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस यह मान चुकी है कि वह रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस में कोई भी ऐसा कैंडिडेट नहीं है जो रमेश बैस या बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ खड़ा हो सके और उनसे मुकाबला कर सके. यह कांग्रेस की हताशा और निराशा है कि वह अब मैदान में चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.

कांग्रेस अपनी चिंता करे: बीजेपी के छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में क्या हालत है वह स्पष्ट है.

"भाजपा में कौन क्या करेगा यह हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है. एक हमारी पूरी कमेटी बनी हुई है ,वह तय करती है. जब भी जिसको जो जिम्मेदारी मिलती है उसका वह निर्वहन करता है. हमारे यह कोई झगड़ा, शिकवा शिकायत नही होता है. रमेश बैस सात बार सांसद रहे, बाद में जो जिम्मेदारी मिली उसे निष्ठा पूर्वक पूरा किया है. कांग्रेस दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हार रही है, इस बात को उन्होंने स्वीकार कर लिया है": अमित चिमनानी, प्रमुख, बीजेपी मीडिया विभाग

रायपुर दक्षिण विधानसभा का दंगल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सियासी मुकाबला बनता जा रहा है. अब देखना होगा कि उपचुनाव के ऐलान के बाद इस सीट से बीजेपी किसे मैदान में उतारती है. दूसरी तरफ यह भी देखना होगा कि कांग्रेस इस सीट पर किस नेता को मौका देती है.

बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को होंगे उपचुनाव

छत्तीसगढ़ उपचुनाव : अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द, मचा बवाल

कांग्रेस के विकास कार्यों के बल पर मिली जीतः राजमन बेंजाम

रायपुर दक्षिण सीट पर चढ़ा सियासी पारा (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ चुका है. रायपुर दक्षिण सीट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. यहां से किस नेता को बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाएगी अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है. रायपुर दक्षिण सीट से टिकट को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है.

रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी वह अभी तय नहीं हो पाया है. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में रमेश बैस का नाम इस सीट को लेकर कयासों में घूम रहा है. अभी तक इस पर बीजेपी सूत्रों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. इस बीच ऐसी खबरों को बीजेपी ने नकारा है जबकि कांग्रेस रमेश बैस को लेकर बीजेपी पर तंज कस रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी रमेश बैस को उम्मीदवार नहीं बनाएगी.

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस की होगी जीत: कांग्रेस का दावा है कि रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी किसी भी नेता को उम्मीदवार बनाए यहां से कांग्रेस की जीत होगी. इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी रमेश बैस को उम्मीदवार बनाए या किसी और अन्य नेता को. यहां से तो कांग्रेस के उम्मीदवार की ही जीत होगी.

"मुझे नहीं लगता है कि भाजपा रमेश बैस को रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाएगी. क्योंकि बैस भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक है.यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वर्तमान बीजेपी के लिए परेशानी पैदा हो सकती है": सुशील आनंद शुक्ला, प्रमुख, कांग्रेस संचार विभाग

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार: बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के तंज पर पलटवार किया गया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस यह मान चुकी है कि वह रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस में कोई भी ऐसा कैंडिडेट नहीं है जो रमेश बैस या बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ खड़ा हो सके और उनसे मुकाबला कर सके. यह कांग्रेस की हताशा और निराशा है कि वह अब मैदान में चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.

कांग्रेस अपनी चिंता करे: बीजेपी के छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में क्या हालत है वह स्पष्ट है.

"भाजपा में कौन क्या करेगा यह हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है. एक हमारी पूरी कमेटी बनी हुई है ,वह तय करती है. जब भी जिसको जो जिम्मेदारी मिलती है उसका वह निर्वहन करता है. हमारे यह कोई झगड़ा, शिकवा शिकायत नही होता है. रमेश बैस सात बार सांसद रहे, बाद में जो जिम्मेदारी मिली उसे निष्ठा पूर्वक पूरा किया है. कांग्रेस दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हार रही है, इस बात को उन्होंने स्वीकार कर लिया है": अमित चिमनानी, प्रमुख, बीजेपी मीडिया विभाग

रायपुर दक्षिण विधानसभा का दंगल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सियासी मुकाबला बनता जा रहा है. अब देखना होगा कि उपचुनाव के ऐलान के बाद इस सीट से बीजेपी किसे मैदान में उतारती है. दूसरी तरफ यह भी देखना होगा कि कांग्रेस इस सीट पर किस नेता को मौका देती है.

बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को होंगे उपचुनाव

छत्तीसगढ़ उपचुनाव : अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द, मचा बवाल

कांग्रेस के विकास कार्यों के बल पर मिली जीतः राजमन बेंजाम

Last Updated : Aug 2, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.