रायपुर: छत्तीसढ़ में करीब ढाई महीने तक धान खरीदी हुई. 14 नवंबर 2024 से शुरू हुआ सिलसिला 31 जनवरी 2025 को खत्म हुआ और एक नया कीर्तिमान बना.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड: छत्तीसगढ़ के 25 लाख 49 हजार 592 किसानों से 149.25 मीट्रिक टन धान खरीदी कर छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का नया रिकार्ड बनाया है. किसानों को 31 हजार 89 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
महासमुंद में सबसे ज्यादा धान खरीदी: खास बात यह है कि धान खरीदी के मामले में महासमुंद जिले ने बाजी मारी है. महासमुंद में सबसे ज्यादा 11.04 मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है. महासमुंद के बाद बेमेतरा दूसरे नंबर पर है. बेमेतरा में 9.38 मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है. वहीं तीसरे नंबर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला है, जहां 8.56 मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है.
3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी: छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदा है. सीएम विष्णुदेव साय पहले कह चुके हैं कि एमएसपी यानी केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित राशि से अंतर की राशि जल्द किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को इसी महीने कृषक उन्नति योजना के तहत यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.