रायपुर/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. प्रदेश की बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. रायपुर की रिया सिंह ने टॉप टेन में 8वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, बलौदाबाजार की कोपल ने 12वीं में टॉप किया है. कोपल ने 12वीं में टॉप टेन में दूसरा स्थान हासिल किया है. रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपर्स स्टूडेंट्स के घर में बधाईयों का तांता लग गया.
रिया सिंह ने 10वीं में किया टॉप: रायपुर के धरसींवा की बेटी रिया सिंह ने 10वीं में टॉप किया है. रिया ने टॉपर्स की लिस्ट में 8वां स्थान हासिल किया है. रिया ने 10वीं की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किया है. रिया रायपुर के गरीब परिवार की बेटी है. रिया के पिता का किराना दुकान है.ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. रिया चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना चाहती है.वहीं, रिया के पिता ने भी काफी खुशी जाहिर की है.
अपनी कामयाबी से खुश हूं. आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं. चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं. मेहनत करने पर सफलता जरुर मिलती है. बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है.- रिया सिंह, 10वीं टॉपर
बलौदाबाजार की कोपल ने 12वीं में किया टॉप: बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. कोपल को 500 में से 485 अंक मिले हैं. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कोपल ने कहा कि, "सेशन के शुरुआत से ही मैंने अपनी तैयारी चालू कर दी थी. पूरे सालभर मैंने अच्छे से पढ़ाई की. माता-पिता का मुझे सबसे ज्यादा सहयोग मिला. मेरे पूरे शेड्यूल को उन्होंने मेंटेन किया. पढ़ाई में शिक्षकों ने भी मेरा पूरा साथ दिया. आगे आईएएस अफसर बनने का मेरा सपना है." कोपल की मां ने कहा कि, "बेटी की सफलता में हमें काफी खुशी है. हम टीवी पर लाइव देख ही रहे थे. हमें उम्मीद थी कि बेटी का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा. जब टॉप सेकंड में नाम आया है. हम सभी काफी खुश है."कोपल अंबस्ट के पिता ने कहा कि, "बेटी पढ़ाई को लेकर शुरू से ही काफी सजक रही है." बता दें कि कोपल ने 10वीं में 92 फीसद अंक हासिल किए थे. कोपल की मां टीचर हैं. वो हमेशा कोपल को गाइड करते रहती हैं.