ETV Bharat / state

21 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान, लोहारडीह आगजनी और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने बुलाया बंद - Chhattisgarh bandh on 21st - CHHATTISGARH BANDH ON 21ST

लोहारडीह में हुई आगजनी और हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने बंद का ऐलान किया है. 21 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद करने की घोषणा पीसीसीसी चीफ ने की है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त किए जाने की मांग की है.

CHHATTISGARH BANDH ON 21ST
बंद का ऐलान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:06 PM IST

कवर्धा: प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार का में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के फेल होने के विरोध में हम 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर रहे हैं. परिवार से मुलाकात के बाद जेल में बंद आरोपियों से मिलने भी कांग्रेस का दल पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कवर्धा कांड के दोषियों को सजा मिले और जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए.

छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान (ETV Bharat)

21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराध को रोकने में ये सराकर नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में डर और भय का माहौल बनता जा रहा है. महिलाएं, माताएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं. गृहमंत्री का ये क्षेत्र उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र तक नहीं संभल रहा है. सरकार की नाकामियों को देखते हुए हमने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं और गृहमंत्री के खिलाफ ये बंद है.

प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो रहा है. ये बंद बढ़ते क्राइम रेट और गृहमंत्री की विफलता के खिलाफ है.: दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कानून व्यवस्था का राज कायम करने में ये सरकार विफल साबित हो रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.: भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग: भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ ने इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को भी बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में रघुनाथ साहू के मकान को आग के हवाले कर दिया गया. सरकार को चाहिए कि जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज हो. कांग्रेस ने शिव प्रसाद साहू की मौत का मुद्दा भी उठाया और जांच की मांग की.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
कवर्धा जेल में कैदी की मौत पर बढ़ा बवाल, पुलिस ने जांच की कही बात - Kawardha jail prisoner death
कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी - Death of undertrial

कवर्धा: प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार का में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के फेल होने के विरोध में हम 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर रहे हैं. परिवार से मुलाकात के बाद जेल में बंद आरोपियों से मिलने भी कांग्रेस का दल पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कवर्धा कांड के दोषियों को सजा मिले और जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए.

छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान (ETV Bharat)

21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराध को रोकने में ये सराकर नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में डर और भय का माहौल बनता जा रहा है. महिलाएं, माताएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं. गृहमंत्री का ये क्षेत्र उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र तक नहीं संभल रहा है. सरकार की नाकामियों को देखते हुए हमने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं और गृहमंत्री के खिलाफ ये बंद है.

प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो रहा है. ये बंद बढ़ते क्राइम रेट और गृहमंत्री की विफलता के खिलाफ है.: दीपक बैज, पीसीसी चीफ

कानून व्यवस्था का राज कायम करने में ये सरकार विफल साबित हो रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.: भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग: भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ ने इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को भी बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में रघुनाथ साहू के मकान को आग के हवाले कर दिया गया. सरकार को चाहिए कि जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज हो. कांग्रेस ने शिव प्रसाद साहू की मौत का मुद्दा भी उठाया और जांच की मांग की.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
कवर्धा जेल में कैदी की मौत पर बढ़ा बवाल, पुलिस ने जांच की कही बात - Kawardha jail prisoner death
कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी - Death of undertrial
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.