ETV Bharat / state

आगरा में शिवाजी महोत्सव, किले में गूंजी छत्रपति की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे हुए शामिल

आगरा के किले (Agra fort)में छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji)महाराज की 394वीं जयंती की शौर्यगाथा गूंजी.जहां महाराष्ट्र का गीत गायन कर 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की गई .महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM)एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 9:44 PM IST

आगरा में शिवाजी महोत्सव का भव्य आयोजन

आगरा: आगरा किला (Agra Fort ) के दीवान-ए-आम में छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती की शौर्यगाथा गूंजी. जहां महाराष्ट्र का गीत गायन कर 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की गई.महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM)एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए.

किला के दीवान-ए-आम में शिवाजी महोत्सव: आगरा किला के जिस दीवान-ए-आम में कभी शिवाजी महाराज का औरंजेब ने अपमान किया था. उसी दीवान-ए-आम में सोमवार की शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती धूमधाम के साथ मनाई गई. अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान और महाराष्ट्र सरकार की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम किया गया. नेशनल हीरो वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज की जयंती समारोह दूसरी बार आगरा किला में हुआ. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखने के लिए मिला. आगरा किला के आसपास वीर शिरोमणि शिवाजी के जयकारे गूंजते रहे. पूरा किला केसरिया रंग में रंगा नजर आया. ढोल और नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर झूमे.

एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में हुए शामिल : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई मंत्री इस आयोजन का हिस्सा बने. आगरा किले से जंयती समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटली फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से भी जुड़े. महाराष्ट्र के कई शहरों में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया.


दीवान-ए-आम में आयोजनों पर लगा रखी रोक : दरअसल पिछले साल 11 फरवरी को दीवान-ए-आम में G 20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थीं. जिसके चलते दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद एएसआई ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दीवान-ए-आम में बैरीकेडिंग लगा दी है. लेकिन शिवाजी महोत्सव को लेकर विशेष अनुमति दी गई. जिसके बाद ये भव्य आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; पीएम मोदी की अपील, जहां भी जाएं, लोकल सामान पर खर्च करें 10 फीसद, बढ़ेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव को आजमगढ़ से लड़ने की दी चुनौती, कही ये बात

आगरा में शिवाजी महोत्सव का भव्य आयोजन

आगरा: आगरा किला (Agra Fort ) के दीवान-ए-आम में छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती की शौर्यगाथा गूंजी. जहां महाराष्ट्र का गीत गायन कर 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की गई.महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM)एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में शामिल हुए.

किला के दीवान-ए-आम में शिवाजी महोत्सव: आगरा किला के जिस दीवान-ए-आम में कभी शिवाजी महाराज का औरंजेब ने अपमान किया था. उसी दीवान-ए-आम में सोमवार की शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की जंयती धूमधाम के साथ मनाई गई. अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान और महाराष्ट्र सरकार की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम किया गया. नेशनल हीरो वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज की जयंती समारोह दूसरी बार आगरा किला में हुआ. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखने के लिए मिला. आगरा किला के आसपास वीर शिरोमणि शिवाजी के जयकारे गूंजते रहे. पूरा किला केसरिया रंग में रंगा नजर आया. ढोल और नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर झूमे.

एकनाथ शिंदे कार्यक्रम में हुए शामिल : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई मंत्री इस आयोजन का हिस्सा बने. आगरा किले से जंयती समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटली फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के माध्यम से भी जुड़े. महाराष्ट्र के कई शहरों में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया.


दीवान-ए-आम में आयोजनों पर लगा रखी रोक : दरअसल पिछले साल 11 फरवरी को दीवान-ए-आम में G 20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थीं. जिसके चलते दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद एएसआई ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दीवान-ए-आम में बैरीकेडिंग लगा दी है. लेकिन शिवाजी महोत्सव को लेकर विशेष अनुमति दी गई. जिसके बाद ये भव्य आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; पीएम मोदी की अपील, जहां भी जाएं, लोकल सामान पर खर्च करें 10 फीसद, बढ़ेगा रोजगार

यह भी पढ़ें : सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव को आजमगढ़ से लड़ने की दी चुनौती, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.