ETV Bharat / state

'मोबाइल से लेकर रॉकेट तक के निर्माण में सनातन सिद्धांत का योगदान', बागेश्वर धाम में बोले शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद - Shankaracharya on Sanatan principle - SHANKARACHARYA ON SANATAN PRINCIPLE

पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने धार्मिक सभा कर सनातन धर्म पर बात की. उन्होंने कहा कि ''आधुनिक तकनीक के विकास में सनातन सिद्धांत का बड़ा योगदान है.'' इसके अलावा उन्होंने धर्म के गूढ़ रहस्य भी बताए.

Swami Nischalanand at Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की धर्म सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 6:32 AM IST

Updated : May 30, 2024, 7:03 AM IST

छतरपुर। संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम पहुंचे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बुधवार शाम धर्म सभा में उपस्थित विशाल जन समूह को अपनी वाणी से लाभान्वित किया. उन्होंने कहा कि ''आधुनिक तकनीक के विकास में सनातन सिद्धांत का महत्वपूर्ण स्थान है. मोबाइल से लेकर रॉकेट तक के निर्माण में सनातन सिद्धांत का बड़ा योगदान है.'' स्वामी जी ने कहा कि ''ईश्वर वही है जो जगत बनाता है और स्वयं जगत बनता है.''उन्होंने धर्म के गूढ़ रहस्यों को भी समझाया.

Swami Nischalanand at Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम पहुंचे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद (ETV BHARAT)

शब्द में असीम शक्ति निहित

बागेश्वर धाम में धर्म चर्चा के माध्यम से अपनी वाणी का लाभ प्रदान कर रहे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि ''विकास के नाम पर वेद वेदांत की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. हम सब परमात्म परिवार के सदस्य हैं. जब तक भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न नहीं होती तब तक जीव का उद्धार नहीं होता. जीव के कर्मों से ही भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न होती है.'' उन्होंने शब्द विन्यास को समझाया. निश्चलानंद सरस्वती ने बताया कि शब्द में असीम शक्ति निहित है.

हमारा जीवन एक प्रयोगशाला

उन्होंने जीभ में तीन इंद्रियों त्वग इन्द्रिय, सर इन्द्रिय और वाक इन्द्रिय के समावेश होने की बात कही. उपनिषदों में कहा गया है कि वाणी से देखना पश्यन्ति कहलाता है. योगी पुरुष वाणी से देखते हैं. स्वामी जी ने वाणी के भी प्रकारों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन एक प्रयोगशाला के रूप में है. उन्होंने नाम जप की महिमा बताते हुए कहा कि अनुसंधान के साथ भगवत नाम का संकीर्तन करने वाला भव सिंधु के पार पहुंच जाता है.

Also Read:

धीरेंद्र शास्त्री पर जगदगुरु शंकराचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, BJP के प्रचारक बन गए हैं मौनी बाबा

'अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू, वरना सनातन पर आ जाएगा खतरा'', पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई चिंता - Pradeep Mishra On Hindu Population

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची - Bageshwar Dham Sarkar In Dubai

वाणी को जुबान से जीवन तक उतारे: धीरेंद्र शास्त्री

पूज्य शंकराचार्य महाराज की धर्म सभा के दौरान प्रवचन देने के पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूजन किया. अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि ''हम सब का परम सौभाग्य है कि हमें धर्म के शिरोमणि शंकराचार्य के दर्शन लाभ हुए.'' उन्होंने कहा कि ''शंकराचार्य ने गौ हत्या बंद करने के लिए वैभव, सुख, छत्र आदि का त्याग किया है. इन्हीं के प्रताप से उनके द्वारा भारत हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया गया. यह संकल्प तब पूरा होगा जब इसके लिए जनमानस खड़ा होगा.'' उन्होंने कहा कि जो वाणी में है उसे जुबान से जीवन तक उतारने में लग जाएं तभी कार्य सिद्ध होते हैं.

छतरपुर। संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम पहुंचे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बुधवार शाम धर्म सभा में उपस्थित विशाल जन समूह को अपनी वाणी से लाभान्वित किया. उन्होंने कहा कि ''आधुनिक तकनीक के विकास में सनातन सिद्धांत का महत्वपूर्ण स्थान है. मोबाइल से लेकर रॉकेट तक के निर्माण में सनातन सिद्धांत का बड़ा योगदान है.'' स्वामी जी ने कहा कि ''ईश्वर वही है जो जगत बनाता है और स्वयं जगत बनता है.''उन्होंने धर्म के गूढ़ रहस्यों को भी समझाया.

Swami Nischalanand at Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम पहुंचे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद (ETV BHARAT)

शब्द में असीम शक्ति निहित

बागेश्वर धाम में धर्म चर्चा के माध्यम से अपनी वाणी का लाभ प्रदान कर रहे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि ''विकास के नाम पर वेद वेदांत की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. हम सब परमात्म परिवार के सदस्य हैं. जब तक भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न नहीं होती तब तक जीव का उद्धार नहीं होता. जीव के कर्मों से ही भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न होती है.'' उन्होंने शब्द विन्यास को समझाया. निश्चलानंद सरस्वती ने बताया कि शब्द में असीम शक्ति निहित है.

हमारा जीवन एक प्रयोगशाला

उन्होंने जीभ में तीन इंद्रियों त्वग इन्द्रिय, सर इन्द्रिय और वाक इन्द्रिय के समावेश होने की बात कही. उपनिषदों में कहा गया है कि वाणी से देखना पश्यन्ति कहलाता है. योगी पुरुष वाणी से देखते हैं. स्वामी जी ने वाणी के भी प्रकारों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन एक प्रयोगशाला के रूप में है. उन्होंने नाम जप की महिमा बताते हुए कहा कि अनुसंधान के साथ भगवत नाम का संकीर्तन करने वाला भव सिंधु के पार पहुंच जाता है.

Also Read:

धीरेंद्र शास्त्री पर जगदगुरु शंकराचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, BJP के प्रचारक बन गए हैं मौनी बाबा

'अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू, वरना सनातन पर आ जाएगा खतरा'', पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई चिंता - Pradeep Mishra On Hindu Population

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची - Bageshwar Dham Sarkar In Dubai

वाणी को जुबान से जीवन तक उतारे: धीरेंद्र शास्त्री

पूज्य शंकराचार्य महाराज की धर्म सभा के दौरान प्रवचन देने के पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूजन किया. अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि ''हम सब का परम सौभाग्य है कि हमें धर्म के शिरोमणि शंकराचार्य के दर्शन लाभ हुए.'' उन्होंने कहा कि ''शंकराचार्य ने गौ हत्या बंद करने के लिए वैभव, सुख, छत्र आदि का त्याग किया है. इन्हीं के प्रताप से उनके द्वारा भारत हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया गया. यह संकल्प तब पूरा होगा जब इसके लिए जनमानस खड़ा होगा.'' उन्होंने कहा कि जो वाणी में है उसे जुबान से जीवन तक उतारने में लग जाएं तभी कार्य सिद्ध होते हैं.

Last Updated : May 30, 2024, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.