ETV Bharat / state

छतरपुर में छात्र का अपहरण, बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर छुड़ाया - CHHATARPUR STUDENT KIDNAPPED

छतरपुर में दिनदहाड़े नाबालिग छात्र का अपहरण, जीप में डालकर ले गए बदमाश, बड़ी मुश्किल से मुक्त कराया.

Chhatarpur Student Kidnapped
छतरपुर में छात्र का अपहरण, बाइक सवारों ने बचाया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 1:26 PM IST

छतरपुर। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9वीं कक्षा के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण करके बदमाश जीप में डालकर ले गए. छात्र की साइकिल भी गाड़ी में डाल ली. बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा. इसी दौरान बाइक सवारों ने बच्चे की चीख सुनकर गाड़ी का पीछा किया. बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के आगे बाइक लगी दी. इससे डरे अपहर्ताओं ने बच्चे को बाहर फेंका और फरार हो गए.

स्कूल से घर जा रहा था छात्र, रास्ते में अपहरण

स्कूली छात्र पढ़ाई कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान सफेद कलर की नई जीप आई और छात्र को उठाकर गाड़ी में डालकर ले गई. बच्चा जोर से चिल्लाता रहा. बच्चे के चीखने के आवाज सुनकर बाइक सवारों ने जीप का पीछा किया. करीब 2 किलोमीटर तक बाइक सवार पीछा करते रहे और पन्ना नाके रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी के सामने बाइक लगा दी. तभी जीप में सवार बदमाशों ने बच्चे को बाहर फेंक दिया. सिटी कोतवाली इलाके के समीनगर की ये वारदात है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक दरिंदगी, फिर बेच दिया, आपबीती सुनकर दहल जाएंगे आप

वारदात के बाद पीड़ित का परिवार दहशत में

मामले के अनुसार 9वीं के छात्र ने पुलिस को बताया "वह जब नंबर टू स्कूल से घर वापस आ रहा था, तभी एक जीप आई. जीप सवार बदमाशों ने उसका मुंह दबाया. मारपीट की. इसके बाद गाड़ी में डालकर ले गए. उसकी चीखने की आवाज सुनककर बाइक सवारों ने पीछा किया." छात्र की दादी का कहना है कि इस घटना से परिवार में दहशत है. महाराजा कॉलेज के पास बैठे कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और बच्चे को छुड़ा लिया. इस मामले में छतरपुर SP अगम जैन का कहना है "एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. राहत की बात ये है कि बच्चा मिल गया."

छतरपुर। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9वीं कक्षा के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण करके बदमाश जीप में डालकर ले गए. छात्र की साइकिल भी गाड़ी में डाल ली. बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा. इसी दौरान बाइक सवारों ने बच्चे की चीख सुनकर गाड़ी का पीछा किया. बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी के आगे बाइक लगी दी. इससे डरे अपहर्ताओं ने बच्चे को बाहर फेंका और फरार हो गए.

स्कूल से घर जा रहा था छात्र, रास्ते में अपहरण

स्कूली छात्र पढ़ाई कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान सफेद कलर की नई जीप आई और छात्र को उठाकर गाड़ी में डालकर ले गई. बच्चा जोर से चिल्लाता रहा. बच्चे के चीखने के आवाज सुनकर बाइक सवारों ने जीप का पीछा किया. करीब 2 किलोमीटर तक बाइक सवार पीछा करते रहे और पन्ना नाके रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी के सामने बाइक लगा दी. तभी जीप में सवार बदमाशों ने बच्चे को बाहर फेंक दिया. सिटी कोतवाली इलाके के समीनगर की ये वारदात है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक दरिंदगी, फिर बेच दिया, आपबीती सुनकर दहल जाएंगे आप

वारदात के बाद पीड़ित का परिवार दहशत में

मामले के अनुसार 9वीं के छात्र ने पुलिस को बताया "वह जब नंबर टू स्कूल से घर वापस आ रहा था, तभी एक जीप आई. जीप सवार बदमाशों ने उसका मुंह दबाया. मारपीट की. इसके बाद गाड़ी में डालकर ले गए. उसकी चीखने की आवाज सुनककर बाइक सवारों ने पीछा किया." छात्र की दादी का कहना है कि इस घटना से परिवार में दहशत है. महाराजा कॉलेज के पास बैठे कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और बच्चे को छुड़ा लिया. इस मामले में छतरपुर SP अगम जैन का कहना है "एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. राहत की बात ये है कि बच्चा मिल गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.