ETV Bharat / state

"रेत चोरी में मेरा बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो", मोदी सरकार के मंत्री को क्यों आया गुस्सा - Minister virendra kumar angry

मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने अवैध रेत खनन को लेकर अफसरों की क्लास लगाई. केंद्रीय मंत्री ने कहा "रेत चोरी में मेरा बाप शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई करो".

Minister virendra kumar angry
खनिज अधिकारी को फटकार लगाते केंद्रीय मंत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 2:18 PM IST

भोपाल। ये खबर मोदी सरकार के ऐसे मंत्री से जुड़ी हुई है, जिन्हें आमतौर पर लोग हमेशा शांत और सरलता के लिए जानते हैं. वह टीकमगढ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले छतरपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पहली बार गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने रेत चोरी की शिकायत पर मौके पर मौजूद अधिकारी को बुलाकर फटकारा. उन्होंने कहा "रेत चोरी में अगर मेरे बाप का बाप भी संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई करो."

छतरपुर में जनसुवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार (ETV BHARAT)

"हिंदुस्तान में मैं ही हूं जिसे रेत से कोई मतलब नहीं"

जनसुनवाई में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार के तेवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीरेन्द्र कुमार ने कहा "हिंदुस्तान में मैं ही हूं जिसे रेत से कोई मतलब नहीं है." दरअसल, छतरपुर में हुई जनसुनवाई में सांसद प्रतिनिधि ने रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि छतरपुर जिले में लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है. ये शिकायत सुनते ही केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार भड़क गए. उन्होंने जनसुनवाई में मौजूद खनिज अधिकारी को फटकार लगाई और कहा "अगर आप कार्रवाई नहीं करते तो क्या ये माना जाए कि आप भी इसमें शामिल हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

रेत खनन के लिए कुख्यात है छतरपुर जिला

जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ ही कई विभागों के प्रमुख मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का ऐसा रूप अफसरों ने पहली बार देखा है. गौरतलब है कि छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन व्यापक स्तर पर होता है. इस अवैध कारोबार में इतने दबंग लोग शामिल हैं कि प्रशासन के अफसर चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. इनमें से अधिकांश लोग सियासत से वरदहस्त प्राप्त हैं. छतरपुर में रेत और पत्थर खनन पर पहली बार किसी राजनेता ने खुलेआम कार्रवाई की बात कही है.

भोपाल। ये खबर मोदी सरकार के ऐसे मंत्री से जुड़ी हुई है, जिन्हें आमतौर पर लोग हमेशा शांत और सरलता के लिए जानते हैं. वह टीकमगढ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले छतरपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पहली बार गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने रेत चोरी की शिकायत पर मौके पर मौजूद अधिकारी को बुलाकर फटकारा. उन्होंने कहा "रेत चोरी में अगर मेरे बाप का बाप भी संलिप्त है तो उस पर कार्रवाई करो."

छतरपुर में जनसुवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार (ETV BHARAT)

"हिंदुस्तान में मैं ही हूं जिसे रेत से कोई मतलब नहीं"

जनसुनवाई में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार के तेवर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीरेन्द्र कुमार ने कहा "हिंदुस्तान में मैं ही हूं जिसे रेत से कोई मतलब नहीं है." दरअसल, छतरपुर में हुई जनसुनवाई में सांसद प्रतिनिधि ने रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि छतरपुर जिले में लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है. ये शिकायत सुनते ही केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार भड़क गए. उन्होंने जनसुनवाई में मौजूद खनिज अधिकारी को फटकार लगाई और कहा "अगर आप कार्रवाई नहीं करते तो क्या ये माना जाए कि आप भी इसमें शामिल हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

रेत खनन के लिए कुख्यात है छतरपुर जिला

जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ ही कई विभागों के प्रमुख मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का ऐसा रूप अफसरों ने पहली बार देखा है. गौरतलब है कि छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन व्यापक स्तर पर होता है. इस अवैध कारोबार में इतने दबंग लोग शामिल हैं कि प्रशासन के अफसर चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. इनमें से अधिकांश लोग सियासत से वरदहस्त प्राप्त हैं. छतरपुर में रेत और पत्थर खनन पर पहली बार किसी राजनेता ने खुलेआम कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Aug 28, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.