ETV Bharat / state

गांव के फरिश्ते आधी रात बस खाई में पलटी तो बचाने दौड़े, सैनिक स्कूल के छात्र की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के नजदीक सड़क हादसा हुआ. जानें गांव वाले फरिश्तों ने आधी रात नेशनल हाइवे पर 3 दर्जन लोगों की कैसे बचाई जान.

Chhatarpur road accident
छतरपुर में डंपर की टक्कर से बस खाई में पलटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 12:48 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में डंपर की टक्कर से यात्री बस खाई में पलट गई. हादसे में सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और लगभग 35 यात्री घायल हो गए. हादसा रविवार की आधी रात को हुआ. छतरपुर जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर रीवा से ग्वालियर जा रही बस को डंपर ने भीषण टक्कर मारी. इसके बाद बस खाई में पलट गई. हादसे में घायलों को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. 3 यात्रियों की गभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है.

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू

हादसा इतना भीषण था कि डंपर के परखच्चे उड़ गए. रविवार रात करीब 11 से 12 के बीच बागेश्वर धाम के पास NH39 पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब तेज रफ्तार डंपर का टायर फटने के बाद वह यात्री बस से टकरा गया. इसके बाद बस खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. सूचना मिलते ही खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला. इस दौरान चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह और आरएसएस कार्यकर्ता रामेश्वर पटेल, अलोक तिवारी और संजू ने जांबाजी दिखाकर सभी यात्रियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला.

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, सैनिक स्कूल छात्र की मौत, 35 घायल (ETV BHARAT)

भिंड के रहने वाले सैनिक स्कूल के छात्र की मौत

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया. बस में सवार एक घायल यात्री ने बताया "बस शाम को 6 बजकर 30 मिनिट पर रीवा से ग्वालियर के लिए चली थी. रात करीब 11 से 12 बजे हाइवे पर तेज रफ्तार से जा रहे डंपर का टायर फटा और वह बस से टकरा गया." बस का नंबर MP35 P 0273 है. इस हादसे में रीवा सैनिक स्कूल का छात्र 13 साल वर्षीय समर पिता दिनेश राठौर की दर्दनाक मौत हो गई. ये छात्र भिंड का रहने वाला था, जो दीपावली पर रीवा से घर जा रहा था. खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया "सूचना मिलते हम लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया." वहीं, अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये है घायलों की सूची

  • आइबिल पसना पिता अलिक जेंडर 49, जिला पन्ना
  • नीरज सिंह गुर्जर पिता सियाराम 41, जिला पन्ना
  • माताप्रसाद गौतम पिता बांकेलाल 47 हाथरस, उत्तरप्रदेश
  • ललित कुमार गौतम पिता रामदीन 45 हाथरस, उत्तरप्रदेश
  • गंगाराम पिता हरिराम 30, बबीना
  • राकेश पिता लालमन 30, जिला रीवा
  • रामदीन शर्मा पिता रामगोपाल 55, खुरदई
  • आकाश पिता मनीज जगत 22, निवासी चिनैनी
  • सुमित सेन पिता शंकर 30, जिला सतना
  • संजय 45
  • सुजीत पिता राजकुमार 31
  • राजकुमार 59
  • मुहम्मद याकूब पिता इमाम बक्स 45
  • पंकज 50
  • प्रमोद पिता मुरलीधर उम्र 42
  • सुधीर सिंह पिता रामबीर 28
  • बंसराज आदिवासी पिता सम्पत 55 जिला सतना
  • अंजू आदिवासी पति रामबली उम्र 42 (महिला )
  • राजकली आदिवासी पति मनसुख उम्र 50 (महिला)

ALSO READ :

बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की मौत

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर जा रहा ट्रक 4 लोगों पर पलटा, सभी की मौत

इन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया

  • माता प्रसाद गौतम पिता बांके लाल 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
  • ललित कुमार पिता रामदीन गौतम उम्र 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
  • गंगाराम पिता हरिराम उम्र 30 जिला बबीना

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में डंपर की टक्कर से यात्री बस खाई में पलट गई. हादसे में सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और लगभग 35 यात्री घायल हो गए. हादसा रविवार की आधी रात को हुआ. छतरपुर जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर रीवा से ग्वालियर जा रही बस को डंपर ने भीषण टक्कर मारी. इसके बाद बस खाई में पलट गई. हादसे में घायलों को तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. 3 यात्रियों की गभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है.

पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू

हादसा इतना भीषण था कि डंपर के परखच्चे उड़ गए. रविवार रात करीब 11 से 12 के बीच बागेश्वर धाम के पास NH39 पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब तेज रफ्तार डंपर का टायर फटने के बाद वह यात्री बस से टकरा गया. इसके बाद बस खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया. सूचना मिलते ही खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला. इस दौरान चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह और आरएसएस कार्यकर्ता रामेश्वर पटेल, अलोक तिवारी और संजू ने जांबाजी दिखाकर सभी यात्रियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला.

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, सैनिक स्कूल छात्र की मौत, 35 घायल (ETV BHARAT)

भिंड के रहने वाले सैनिक स्कूल के छात्र की मौत

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया. बस में सवार एक घायल यात्री ने बताया "बस शाम को 6 बजकर 30 मिनिट पर रीवा से ग्वालियर के लिए चली थी. रात करीब 11 से 12 बजे हाइवे पर तेज रफ्तार से जा रहे डंपर का टायर फटा और वह बस से टकरा गया." बस का नंबर MP35 P 0273 है. इस हादसे में रीवा सैनिक स्कूल का छात्र 13 साल वर्षीय समर पिता दिनेश राठौर की दर्दनाक मौत हो गई. ये छात्र भिंड का रहने वाला था, जो दीपावली पर रीवा से घर जा रहा था. खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया "सूचना मिलते हम लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया." वहीं, अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ये है घायलों की सूची

  • आइबिल पसना पिता अलिक जेंडर 49, जिला पन्ना
  • नीरज सिंह गुर्जर पिता सियाराम 41, जिला पन्ना
  • माताप्रसाद गौतम पिता बांकेलाल 47 हाथरस, उत्तरप्रदेश
  • ललित कुमार गौतम पिता रामदीन 45 हाथरस, उत्तरप्रदेश
  • गंगाराम पिता हरिराम 30, बबीना
  • राकेश पिता लालमन 30, जिला रीवा
  • रामदीन शर्मा पिता रामगोपाल 55, खुरदई
  • आकाश पिता मनीज जगत 22, निवासी चिनैनी
  • सुमित सेन पिता शंकर 30, जिला सतना
  • संजय 45
  • सुजीत पिता राजकुमार 31
  • राजकुमार 59
  • मुहम्मद याकूब पिता इमाम बक्स 45
  • पंकज 50
  • प्रमोद पिता मुरलीधर उम्र 42
  • सुधीर सिंह पिता रामबीर 28
  • बंसराज आदिवासी पिता सम्पत 55 जिला सतना
  • अंजू आदिवासी पति रामबली उम्र 42 (महिला )
  • राजकली आदिवासी पति मनसुख उम्र 50 (महिला)

ALSO READ :

बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 लोगों की मौत

बड़वानी में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर जा रहा ट्रक 4 लोगों पर पलटा, सभी की मौत

इन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया

  • माता प्रसाद गौतम पिता बांके लाल 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
  • ललित कुमार पिता रामदीन गौतम उम्र 47 निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश
  • गंगाराम पिता हरिराम उम्र 30 जिला बबीना
Last Updated : Oct 28, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.