ETV Bharat / state

'I LOVE YOU जान, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं', हथेली पर सुसाइट नोट लिख नवविवाहिता ने दे दी जान - chhatarpur woman suicide - CHHATARPUR WOMAN SUICIDE

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बंछौरा गांव में नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया. उसने अपनी हथेली पर सुसाइड का कारण भी लिखा. वहीं, मायके वाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. हत्या बताने के पीछे भी ठोस कारण मायके वालों ने पुलिस को बताए हैं.

chhatarpur woman suicide
हथेली पर सुसाइट नोट लिख नवविवाहिता ने दे दी जान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:15 AM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव थानांतर्गत गर्रौली चौकी क्षेत्र के बंछौरा गांव में एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी. महिला की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें महिला ने अपनी मर्जी से खुदखुशी करने की बात लिखी है. नवविवाहिता ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट में लिखा "किसी को कुछ मत कहना, आई लव यू जान, हम आपको बहुत प्यार करते हैं. हम अपने ही कारण से मर रहे हैं." दरअसल, पहाडगांव निवासी विनोद प्रजापति की 22 वर्षीय बहन राजकुमारी प्रजापति की 4 माह पहले बंछौरा गांव के अजय प्रजापति के साथ विवाह हुआ था. इसके बाद दहेज की मांग को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष से भाई विनोद प्रजापति अन्य लोगों के साथ बंछौरा गांव घटनास्थल पहुंचे. गुरुवार की रात को पोस्टमार्टम कराया गया. विवाहिता के भाई विनोद प्रजापति ने ससुराल पक्ष पर उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है "उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है और इसे सुसाइड का रूप दिया है." भाई का कहना है कि विवाह के समय तय अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के दौरान सेल्फ स्टार्ट बाइक की मांग को लेकर विवाद किया तो उसे भी दे दिया.

ALSO READ:

'मुझे मरने पर किया विवश, मैं जा रही हूं', मुरैना में नवविवाहिता की मौत का सुसाइड नोट से खुलासा

अशोकनगर में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालों ने 6 महीने पहले पिलाया था एसिड, भोपाल में इलाज के दौरान मौत

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची

मृतका के भाई का कहना है "शादी के सिर्फ 4 महीने ही हुए हैं लेकिन इस दौरान दहेज एवं घर के छोटे-मोटे कामों को लेकर सास से लेकर देवर और पति तक ने उसकी बहन से कई बार मारपीट की.सब लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के मामले को आत्महत्या में बदलने की साजिश रची गई." मृतका के भाई विनोद का कहना है "उसकी बहन को उसके पति अजय सहित, सास, ससुर, नंद, देवर सहित पूरे परिवार ने हत्या की है. उसकी बहन के दाएं हाथ में सुसाइड नोट लिखा है, जबकि मेरी बहन दाएं हाथ से लिखती है, तो फिर वह अपने दाएं हाथ की हथेली पर कैसे लिख सकती है." इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है "हत्या है या आत्महत्या, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है."

छतरपुर। जिले के नौगांव थानांतर्गत गर्रौली चौकी क्षेत्र के बंछौरा गांव में एक नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी. महिला की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें महिला ने अपनी मर्जी से खुदखुशी करने की बात लिखी है. नवविवाहिता ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट में लिखा "किसी को कुछ मत कहना, आई लव यू जान, हम आपको बहुत प्यार करते हैं. हम अपने ही कारण से मर रहे हैं." दरअसल, पहाडगांव निवासी विनोद प्रजापति की 22 वर्षीय बहन राजकुमारी प्रजापति की 4 माह पहले बंछौरा गांव के अजय प्रजापति के साथ विवाह हुआ था. इसके बाद दहेज की मांग को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष से भाई विनोद प्रजापति अन्य लोगों के साथ बंछौरा गांव घटनास्थल पहुंचे. गुरुवार की रात को पोस्टमार्टम कराया गया. विवाहिता के भाई विनोद प्रजापति ने ससुराल पक्ष पर उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है "उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है और इसे सुसाइड का रूप दिया है." भाई का कहना है कि विवाह के समय तय अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के दौरान सेल्फ स्टार्ट बाइक की मांग को लेकर विवाद किया तो उसे भी दे दिया.

ALSO READ:

'मुझे मरने पर किया विवश, मैं जा रही हूं', मुरैना में नवविवाहिता की मौत का सुसाइड नोट से खुलासा

अशोकनगर में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालों ने 6 महीने पहले पिलाया था एसिड, भोपाल में इलाज के दौरान मौत

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची

मृतका के भाई का कहना है "शादी के सिर्फ 4 महीने ही हुए हैं लेकिन इस दौरान दहेज एवं घर के छोटे-मोटे कामों को लेकर सास से लेकर देवर और पति तक ने उसकी बहन से कई बार मारपीट की.सब लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के मामले को आत्महत्या में बदलने की साजिश रची गई." मृतका के भाई विनोद का कहना है "उसकी बहन को उसके पति अजय सहित, सास, ससुर, नंद, देवर सहित पूरे परिवार ने हत्या की है. उसकी बहन के दाएं हाथ में सुसाइड नोट लिखा है, जबकि मेरी बहन दाएं हाथ से लिखती है, तो फिर वह अपने दाएं हाथ की हथेली पर कैसे लिख सकती है." इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है "हत्या है या आत्महत्या, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.