छतरपुर(एमपी). मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव रोड पर नशे में धुत एक होमगार्ड ने जमकर उत्पात मचाया. जिस समय होमगार्ड का यह जवान बवाल काट रहा था तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उसके वीडियो बना लिए और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. होमगार्ड जवान को इस कदर नशा चढ़ा कि वह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कभी ट्रक रोककर पूछताछ करने लगा तो कभी लग्जरी गाड़ियों को बेवजह रोककर चेकिंग करने लगा.
नौगांव में पदस्थ है होमगार्ड
जानकारी के अनुसार जवान हुकम सिंह छतरपुर जिले के नौगांव में पदस्थ है और किसी काम से छतरपुर आया हुआ था. इसी बीच उसने जमकर शराब पी ली और शहर के महोबा रोड पर खूब बवाल काटा. वर्दी में जवान को हरकतें करता देख लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
कभी रोका लोडर, कभी लग्जरी गाड़ियां
हुकुम सिंह शराब के नशे में इतना धुत था की उसे पता ही नहीं था कि वह क्या कर रहा है. कभी वह लोडर वाहनों को रोकता, तो कभी लग्जरी गाड़ियों को रोकर उनकी चेकिंग करने लगता. इसी बीच पास खड़े लोगों ने इस बात का विरोध किया तो वह उन्हें चुप रहकर चले जाने का इशारा करने लगा.
लोगों ने बस में बिठाकर भेजा
हुकुम सिंह शराब के नशे में लगभग एक घंटे तक उत्पात करता रहा. काफी देर चले हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने शराबी होम गार्ड जवान को बस में बिठाकर वापस नौगांव के लिए भेज दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर एसपी अगम कुमार जैन जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रहे हैं.