छतरपुर। जिले के नौगांव शहर में रात के दौरान घरों के बाहर खेल रही बच्चियों को बुरी नियत से टच करने और गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही की युवक को पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही नालापार मोहल्ले से पकड़ लिया है. हालांकि यह युवक प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है. पुलिस शिकायती आवेदन पर मामले में कार्रवाई कर रही है.
बच्चियों के साथ कर रहा था घिनौनी हरकत
कुछ दिनों पहले 2 वर्षीय बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि गुरुवार रात 10 बजे एक युवक छोटी-छोटी बच्चियों को पकड़कर उनके साथ घिनौनी एवं गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात 10 बजे गणेश मंदिर चौराहे के पास छोटी-छोटी बच्चियां खेल रही थी. तभी एक अर्धनग्न युवक ने बच्ची को पकड़ा और उसके साथ घिनौनी हरकत करके चला गया. इसके बाद इसी युवक ने मोहल्ले की दूसरी बच्ची को पकड़ने की कोशिश की तो बच्ची युवक को धक्का देकर घर के अंदर चली गई. युवक ने ऐसी हरकत लगभग चार घरों में की. इसके बाद मोहल्ले में शोर मच गया. जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो बच्ची के बताए अनुसार उक्त घटना सच साबित होती दिखी.
पुलिस ने आधे घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
घटना के बाद मोहल्ले के जागरुक युवाओं ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को भेज दिया. पुलिस ने मामले में देरी न दिखाते हुए रात्रि गश्त टीम के सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर यह सीसीटीवी फुटेज भेजकर आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस टीम ने वीरेंद्र कॉलोनी, हल्लू कॉलोनी, मुख्य बाजार, बस स्टैंड सहित अपने सभी मुखबिरों को अलर्ट कर दिया और पुलिस टीम ने आधे घंटे के अंदर ही आरोपी युवक को नालापार मोहल्ले के एक घर के बाहर से ऐसी ही हरकत करने के बाद भागते हुए उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: तड़पती रही नवविवाहिता पत्नी, विवाद में गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर भागा पति, हुई मौत MP में दलित से दरिंदगी, नहीं दी जमीन तो उधेड़ दी चमड़ी, तोड़ दिए हाथ |
मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ आ रहा है युवक
पुलिस युवक को पकड़ कर पुलिस थाना परिसर ले गई. जहां पर पकड़े गए आरोपी की हरकत के अनुसार प्रथम दृष्टया आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है. मामले में पुलिस कानूनी एवं डॉक्टरी दोनों सलाह लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है. युवक के पकड़े जाने के बाद अब इससे पीड़ित कई लोग सामने आ रहे हैं. इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर ने कहा कि ''शिकायत पर युवक को पकड़ लिया गया है. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा है.''