ETV Bharat / state

खजुराहो में सजेगी सितारों की महफिल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवा - KHAJURAHO FILM FESTIVAL 2024

खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसबंर तक, देश-विदेश के सुपरस्टार और फिल्म निर्माता शामिल होंगे.

BOLLYWOOD ACTORS IN KHAJURAHO
खजुराहो में लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 12:31 PM IST

छतरपुर: खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 5 दिसंबर से खजुराहो में हो रही है. इसमें बड़ी सख्या में फिल्मी हस्तियां, टीवी इंड्रस्टी के दिग्गज कलाकार सहित फिल्म निर्देशक और लेखक शामिल होने जा रहे हैं. खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव का यह 10वां साल है. यह फिल्म महोत्सव 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा. इस बार का आयोजन सुपर स्टार प‌द्मभूषण राजेश खन्ना को समर्पित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अपने 10वां उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है.

कार्यशाला में सिखाई जाएगी एक्टिंग तकनीक

बता दें कि खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा. इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे. नए कलाकारों के लिए फिल्म और रंगमंच तकनीक कार्यशाला के साथ मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा. इस कार्यशाला में देश और विदेश के बड़े-बड़े एक्टर और फिल्म निर्माता शामिल होंगे. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, मध्य प्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. वहीं मुख्य मंच पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

आने से पहले सितारों ने जारी किए वीडियो (ETV Bharat)

आने से पहले सितारों ने जारी किए वीडियो

फिल्म फेस्टिवल में कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा और सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश और विदेश के कलाकारों ने वीडियो जारी कर सहमति दी है. 10वें फिल्म फेस्टिवल में आने से पहले फिल्मी सितारे कबीर बेदी, सिंगर चिंतन बाली बाला, संजीवनी भीलांडे, मुकेश छबड़ा और हॉलीवुड एक्टर सहित भाभी जी घर पर है सीरियल के कलाकार रोहिताश गौड़, पंकज झा ने आने से पहले अपने वीडियो जारी किए हैं. वहीं फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस लौरा वेइसबेकर ने वीडियो जारी कर बताया कि वह पहली बार भारत आएंगी और खजुराहो फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी.

छतरपुर: खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 5 दिसंबर से खजुराहो में हो रही है. इसमें बड़ी सख्या में फिल्मी हस्तियां, टीवी इंड्रस्टी के दिग्गज कलाकार सहित फिल्म निर्देशक और लेखक शामिल होने जा रहे हैं. खजुराहो में इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव का यह 10वां साल है. यह फिल्म महोत्सव 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा. इस बार का आयोजन सुपर स्टार प‌द्मभूषण राजेश खन्ना को समर्पित किया जा रहा है. मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अपने 10वां उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है.

कार्यशाला में सिखाई जाएगी एक्टिंग तकनीक

बता दें कि खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा. इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे. नए कलाकारों के लिए फिल्म और रंगमंच तकनीक कार्यशाला के साथ मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा. इस कार्यशाला में देश और विदेश के बड़े-बड़े एक्टर और फिल्म निर्माता शामिल होंगे. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ, मध्य प्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. वहीं मुख्य मंच पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

आने से पहले सितारों ने जारी किए वीडियो (ETV Bharat)

आने से पहले सितारों ने जारी किए वीडियो

फिल्म फेस्टिवल में कला, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा और सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश और विदेश के कलाकारों ने वीडियो जारी कर सहमति दी है. 10वें फिल्म फेस्टिवल में आने से पहले फिल्मी सितारे कबीर बेदी, सिंगर चिंतन बाली बाला, संजीवनी भीलांडे, मुकेश छबड़ा और हॉलीवुड एक्टर सहित भाभी जी घर पर है सीरियल के कलाकार रोहिताश गौड़, पंकज झा ने आने से पहले अपने वीडियो जारी किए हैं. वहीं फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस लौरा वेइसबेकर ने वीडियो जारी कर बताया कि वह पहली बार भारत आएंगी और खजुराहो फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.