ETV Bharat / state

आधी रात धाएं-धाएं से गूंजा छतरपुर, पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या - CHHATARPUR FORMER SARPANCH MURDER

छतरपुर के बनियानी गांव में गोली मारकर की गई पूर्व सरपंच की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

JUJHARNAGAR AREA EX SARPANCH MURDER
अस्पताल के बाहर इंतजार करते हुए परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 1:59 PM IST

छतरपुर: जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बीती रात को मामूली बात पर पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हॉस्पिटल भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

चुनावी रंजिश के चलते हत्या

छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व सरपंच बृज गोपाल राजपूत को उस समय मौत के घाट उतारा गया, जब वह गांव में ही अपने परिवार के साथ बाहर बैठा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश रखते थे. गोली लगते ही पूर्व सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

बैतूल में अधजले शव का राज 6 माह बाद खुला, देवर की कातिल निकली भाभी

संबंधों में बाधा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के घरवालों ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी मन्नूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रात में ही कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन एक आरोपी ही अभी तक गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद रामबरन राजपूत ने बताया कि जब पूर्व सरंपच परिवार के साथ बैठा था. तभी गांव के ही हल्का राजपूत, मनीराम राजपूत सहित परिवार के लोगों ने उसे गोली मार दी. जब एक गोली से मौत नहीं हुई तो दूसरी गोली भी मार दी. मौके पर ही पूर्व सरपंच की मौत हो गई है. वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने बताया '' आरोपी मन्नू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने 5 लोगों के नाम लिखवाए हैं. अन्य की भी तलाश की जा रही है. यह वारदात शराब के नशे में हुई है. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था. हालांकि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं.''

छतरपुर: जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बीती रात को मामूली बात पर पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हॉस्पिटल भेजा और जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

चुनावी रंजिश के चलते हत्या

छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व सरपंच बृज गोपाल राजपूत को उस समय मौत के घाट उतारा गया, जब वह गांव में ही अपने परिवार के साथ बाहर बैठा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश रखते थे. गोली लगते ही पूर्व सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

बैतूल में अधजले शव का राज 6 माह बाद खुला, देवर की कातिल निकली भाभी

संबंधों में बाधा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक के घरवालों ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी मन्नूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रात में ही कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन एक आरोपी ही अभी तक गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद रामबरन राजपूत ने बताया कि जब पूर्व सरंपच परिवार के साथ बैठा था. तभी गांव के ही हल्का राजपूत, मनीराम राजपूत सहित परिवार के लोगों ने उसे गोली मार दी. जब एक गोली से मौत नहीं हुई तो दूसरी गोली भी मार दी. मौके पर ही पूर्व सरपंच की मौत हो गई है. वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने बताया '' आरोपी मन्नू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने 5 लोगों के नाम लिखवाए हैं. अन्य की भी तलाश की जा रही है. यह वारदात शराब के नशे में हुई है. दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था. हालांकि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.