छतरपुर: करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस अवसर पर ही ट्रैफिक पुलिस ने भी एक अभियान चलाया है. जिसमें लोगों को सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवार को रोककर उसे समझाइश दी गई. वहीं, मौके पर मौजूद पत्नी से कसम दिलाई गई कि वे आगे से कभी भी बिना हेलमेट के सड़क पर नहीं निकलेंगे.
हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया
यातायात पुलिस ने करवाचौथ के व्रतियों के पति की सुरक्षा के लिए एक पहल की है. रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया. छतरपुर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देश पर छत्रशाल चौराहे पर यातायात चौकी के सामने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बिना हेलमेट के पाए जाने वाले करीब 60 लोगों को हेलमेट और गुलाब का फूल भी भेंट किया गया.
ये भी पढ़ें; करवा चौथ के साथ शुरू हो रहा यह सप्ताह, जानें किन-किन राशि के जातकों पर धन बरसाएंगे प्रभु गणेश Karwa Chauth 2024: पहली बार कर रहे हैं करवा चौथ व्रत, इन बातों का रखें ख्याल |
हेलमेट बैंक से हेलमेट देकर किया जागरूक
ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि "जो लोग बिना हेलमेट के पाए गए उनको हेलमेट बैंक से हेलमेट दिए गए. उन्हें जीवन के प्रति जागरूक किया गया. कई महिलाओं ने भी कसम खाई कि आगे से उनके पति बिना हेलमेट के नहीं निकलेंगे.'' वहीं, ट्रैफिक अधिकारी ने बताया 2 माह पहले छत्रशाल चौराहे की यातायात चौकी पर जन सहयोग से हेलमेट बैंक बनाया गया था.