छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में छतरपुर की खौप गांव की महिलाओं का जिक्र किया. इन उद्यमशील महिलाओं ने हरी बगिया स्वयं सहायता समूह से एक सूखे तालाब को जिंदा कर दिखाया है. साथ ही उस तालाब की गाद से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर हरी भरी बगिया तैयार कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन सभी महिलाओं के इस नेक काम की खूब प्रशंसा की.
सूख चुके तालाब को कर दिया जिंदा
छतरपुर जिले की खौप ग्राम पंचायत की 10 महिलाओं ने मिलकर एक मिशाल पेश की है. कौशल्या रजक, पार्वती रजक, फूला रजक, जानकी रजक, ममता रायकवार, हल्की बाई रजक, भगवती कुशवाहा, रचना कुशवाहा, रामदेवी रजक और कुसुम रजक ने मिलकर एक सूख चुके तालाब को फिर से जिंदा कर दिया है. हरी बगिया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं तालाब से गाद निकालकर तालाब को पुनर्जीवित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस गाद के इस्तेमाल से एक बंजर पड़ी जमीन को भी हरा भरा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मन की बात में रयपुरा का क्यों आया जिक्र, आखिर यहां की महिलाओं ने ऐसा क्या किया काम सामा खीर के दीवाने हुए लोग, पोषण का अकूत भंडार, इसकी खेती किसानों को बनाएगी लखपति |
बंजर जमीन पर ला दी हरियाली
खौप गांव में जिला प्रशासन की आजिविका मिशन से जुड़े हरी बगिया समूह ने बंजर जमीन पर फ्रूट स्टोर तैयार किया है. समूह की अध्यक्ष कौशल्या रजक ने बताया कि, 2 हेक्टेयर जमीन पर लगभग 2300 पेड़ लगाकर हमने एक हरी भरी बगिया तैयार कर दी है. छतरपुर विधायक ललिता यादव ने कहा, यह पूरे छतरपुर विधानसभा के लिए बहुत गर्व की बात है. आज छतरपुर का नाम पूरे देश में रोशन हो रहा है. स्वयं सहायता समुह की बहनों के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि आज प्रधानमंत्री ने पूरे देश के सामने इसका जिक्र किया. यह महिलाएं बुंदेलखंड की लक्ष्मीबाई हैं.''
डिंण्डौरी के रयपुरा गाँव में एक बड़े तालाब के निर्माण से जब भू-जल स्तर काफी बढ़ने लगा तो शारदा आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मछली पालन का नया व्यवसाय मिला।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 29, 2024
मध्य प्रदेश के छतरपुर के खोम्प गांव का बड़ा तालाब सूखने लगा तो उसे पुनर्जीवित करने के लिए वहां की महिलाओं… pic.twitter.com/vt59A3J0gU