छतरपुर। जिले के खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने पर स्टेशन में हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री भी सकते में आ गए. हालांकि, इस पूरे मामले में किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन आनन-फानन मौके पर पहुंचा और वहां के हालातों का जायजा लिया.
ट्रेन में नहीं बैठे थे यात्री
ये मामला खजुराहो स्टेशन का है. जहां पर खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चलने वाली ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस का स्लीपर कोच एस2 पटरी से उतर गया. ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते समय यह हादसा हुआ, इस दौरान बोगी में कोई नहीं बैठा था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. यह घटना करीब शाम 6 बजे की है. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन खजुराहो से शाम 6:35 पर रवाना होती है. इस मामले में जानकारी देते हुए रेलवे झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने मीडिय से कहा कि बोगी को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य पूरा हो गया है.
पीआरओ ने आगे कहा, ''शाम को गाड़ी को यार्ड से प्लेटफार्म पर लाने के दौरान एक स्लीपर बोगी पटरी से उतर गई. बोगी खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं और मरम्मत का काम शुरू किया गया. कोच को वापस ट्रैक पर लाने और पटरी का सुधार कार्य पूरा हो गया है."