छतरपुर। जिले की हरपालपुर पुलिस ने जांच के दौरान अवैध विस्फोटक पदार्थ का परिवहन कर रही एक पिकअप को पकड़ा. पुलिस ने माल एवं वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हरपालपुर पुलिस थाना निरीक्षक राकेश साहू को इलाका भ्रमण के दौरान किसी मुखबिर ने जानकारी दी कि एक पिकअप से भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक पदार्थ है. थाना प्रभारी ने सरसैड़ तिगैला हरपालपुर पर अवैध विस्फोटक पदार्थ से भरे वाहन को दबोचा.
पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को जेल भेजा
आरोपी दिलीप कुमार तिवारी पिता राम कुमार तिवारी उम्र 43 साल निवासी कबरई थाना कबरई जिला महोबा के कब्जे से 25 किग्रा विस्फोटक पदार्थ सहित भारी मात्रा मे डेटोनेटिंग फ्य़ूज बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस स्टाफ हरिनारायण अनुरागी, सुरेन्द्र यादव, हरि प्रकाश गर्ग, जीतेन्द्र राजपूत, भान सिंह, चालक पुष्पेन्द्र राजावत का सराहनीय योगदान रहा.
ALSO READ: राजस्थान बार्डर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, महाराष्ट्र के 2 आरोपी गिरफ्तार बैंक से 1 करोड़ से ज्यादा गायब करने वाले मैनेजर को पुलिस ने जबलपुर से पकड़ा, 3 साल पहले किया था कांड |
बुरहानपुर आरपीएफ चौकी इंचार्ज पर आरोप
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे पर एक महिला ने बुरी नियत से देखने का आरोप लगाया है. रेलवे स्टेशन पर किराए से एसी प्रतीक्षालय हॉल संचालित करने वाली महिला ने ये आरोप लगाया है. पीडिता ने कहा कि आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर शिंदे बार-बार रात में उनके वेटिंग हॉल में आकर उन्हें अकेले कैबिन में बुलाते हैं, और उनकी नजरे व नियत ठीक नहीं है. प्रताड़ित होकर महिला ने रेलवे एसपी डीएसपी और जीआरपी थाने के टीआई को लिखित में शिकायत की है.