छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक साइकिल पंचर की दुकान का जब बिजली बिल आया, तो दुकान मालिक के होश उड़ गए. पंचर दुकान का बिजली बिल 1 लाख 22 हजार 3 सौ 83 रुपए आया है. जिसे देखकर पूरा परिवार सख्ते में आ गया. बिल आने के बाद से परिवार परेशान है. उनका कहना है की अब इतना बिजली बिल कहां से जमा करेंगे.
पंचर दुकान का आया 1 लाख के करीब बिल
छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र बमीठा विद्युत सेवा केंद्र क्षेत्र के इमलहा गांव में संतोष साहू गांव में ही एक साईकिल पंचर की दुकान चलाता है. दुकान का कनेक्शन संतोष साहू के नाम से है. परिवार में संतोष के पिता, मां व एक छोटा भाई भी है. पिता के पास लगभग एक एकड़ जमीन है, लेकिन फिलहाल उसमें खेती नहीं हो रही है. संतोष व उसका परिवार उस वक्त हैरान हो गया. जब उसके मोबाइल में बकाया बिजली के बिल का एसएमएस आया और उसने जब अपनी दुकान का बिल डाउनलोड किया तो उसके होश फाख्ता हो गए. बिजली का बिल 122383 रुपए आया. जिसको देख गरीब दुकानदार और बिल की कीमत सुनने वाले लोगों के होश उड़ गए.
यहां पढ़ें... चौराहों पर लगा बकायदारों का फोटो, अगर आपने भी नहीं भरा बिजली का बिल, तो होना पड़ सकता है शर्मिंदा! रीवा में धड़ाधड़ कट रहा है बिजली कनेक्शन, करोड़ों बिजली बिल वसूली लिस्ट में आप तो नहीं |
2 हजार का बिल कर्ज लेकर चुकाया था
गरीब किसान परिवार ने बताया पिछला बिल 2000 रुपए करीब आया था. जो यहां-वहां से कर्ज लेकर जमा कर दिया, लेकिन जून माह का बिजली बिल 122383 रुपए आ गया. जिससे दुकानदार हक्का बक्का रह गया और सोचने लगे की इतना बिल कैसे चुकाएं. संतोष ने जब ये बात अपने घर में जाकर सबको बताई तो वह भी हैरान हो गए. जब मीटर रीडर जालम सिंह यादव से बात की गई तो वह सुधार के लिए उपभोक्ता से खर्चा पानी की बात करने लगा. अब बिजली विभाग के निचले कर्मचारी की लापरवाही माने या फिर मीटर रीडर की, लेकिन एक माह में लाखों रुपए बिजली का बिल आना आश्चर्यजनक है. मामले में कनिष्ठ अभियंता बमीठा बीके तिवारी का कहना है 'आपके द्वारा सूचना मिली है, मामले को विशेष रूप से संज्ञान में लेकर सुधार कराया जाएगा.