ETV Bharat / state

बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग ने निकाला अनोखा तरीका, बिहार का ये VIDEO देखा क्या? - CHHAPRA ELECTRICITY DEPARTMENT

बिहार के इस वीडियो में बड़े ही रोचक अंदाज में बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरने की चेतावनी दी जा रही है. देखिए

Electricity Bill In Poetic Style
बिजली बिल वसूली का खास तरीका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 1:59 PM IST

छपरा : बिहार में बिजली विभाग से कई लोग इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. दूसरी तरफ कई ऐसे लोगों की मौज है जिनके घर में अभी भी पुराने मीटर लगे हैं. मौज इसलिए क्योंकि कभी वे बिजली बिल भरते तो कभी नहीं भरते. डर से बिजली अधिकारी उनके घर भी नहीं पहुंचते हैं.

कनेक्शन कटाने की हिदायत: ऐसे में बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग समय-समय पर उन्हें हिदायत भी देती है कि बिजली बिल नहीं भरने पर उनका कनेक्शन कट जाएगा.

कई जगह नहीं लगे स्मार्ट मीटर: बिहार के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं. बात करें बिहार के छपरा जिले की तो यहां ग्रामीण इलाकों में अभी भी पुराने मीटर से काम चल रहा है. इन इलाकों में बिजली चोरी की घटनाएं आम है तो दूसरी तरफ लाखों के बिल बकाया है. ऐसे में बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग तरह-तरह के तरीके आजमाता है.

रोचक अंदाज में बिल की मांग: बिहार के छपरा जिले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जारी वीडियो में देखा जा रहा कि कैसे रोचक अंदाज में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिर भरने के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो को सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

लाउडस्पीकर से घोषणा: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गली में चार-पांच लोग नजर आ रहे है. इनमें से एक शख्स इलाके के लोगों से बकाया बिजली बिल भरने के लिए कहता नजर आ रहा है. बिजली अधिकारी के हात में एक छोटा सा लाउडस्पीकर भी है.

बिल जमा करने का अच्छा मौका: लाउडस्पीकर में बजता..'ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा मौक नहीं मिल सकता.' 'नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.'

Chhapra Electricity Department
बिजली बिल वसूली का अभियान चलाते अधिकारी (Social Media)

बिल किश्तों में जमा करें: आगे कहता है कि 'इंसान इस दुनिया में अकेला आया है और अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल जमा नहीं करे उसके घर में अंधेरा हो जाएगा.' 'पैसा फर्क डाल देता है हर रिश्तों में, अब घरेलु बिल जमा करिए किश्तों में.' 'वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती, इस पावर हाउस की लाइट कभी जा नहीं सकती.'

ब्याज का नहीं लगेगा पैसा: 'एक बात बिलकुल साफ है, सरकार की तरफ से ब्याज माफ है. ब्याज का पैसा नहीं लगेगा इमानदारी से. हर इंसान के पास कोई ना कोई मजबूरी है. बत्ती जलाएं तो भाई बिल देना जरूरी है. अधिकारी के साथ स्थानीय लोग भी इस शायरी का जमकर मजा ले रहे हैं. लोग हंसते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

छपरा : बिहार में बिजली विभाग से कई लोग इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. दूसरी तरफ कई ऐसे लोगों की मौज है जिनके घर में अभी भी पुराने मीटर लगे हैं. मौज इसलिए क्योंकि कभी वे बिजली बिल भरते तो कभी नहीं भरते. डर से बिजली अधिकारी उनके घर भी नहीं पहुंचते हैं.

कनेक्शन कटाने की हिदायत: ऐसे में बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग समय-समय पर उन्हें हिदायत भी देती है कि बिजली बिल नहीं भरने पर उनका कनेक्शन कट जाएगा.

कई जगह नहीं लगे स्मार्ट मीटर: बिहार के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं. बात करें बिहार के छपरा जिले की तो यहां ग्रामीण इलाकों में अभी भी पुराने मीटर से काम चल रहा है. इन इलाकों में बिजली चोरी की घटनाएं आम है तो दूसरी तरफ लाखों के बिल बकाया है. ऐसे में बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग तरह-तरह के तरीके आजमाता है.

रोचक अंदाज में बिल की मांग: बिहार के छपरा जिले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जारी वीडियो में देखा जा रहा कि कैसे रोचक अंदाज में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिर भरने के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो को सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

लाउडस्पीकर से घोषणा: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गली में चार-पांच लोग नजर आ रहे है. इनमें से एक शख्स इलाके के लोगों से बकाया बिजली बिल भरने के लिए कहता नजर आ रहा है. बिजली अधिकारी के हात में एक छोटा सा लाउडस्पीकर भी है.

बिल जमा करने का अच्छा मौका: लाउडस्पीकर में बजता..'ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा मौक नहीं मिल सकता.' 'नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.'

Chhapra Electricity Department
बिजली बिल वसूली का अभियान चलाते अधिकारी (Social Media)

बिल किश्तों में जमा करें: आगे कहता है कि 'इंसान इस दुनिया में अकेला आया है और अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल जमा नहीं करे उसके घर में अंधेरा हो जाएगा.' 'पैसा फर्क डाल देता है हर रिश्तों में, अब घरेलु बिल जमा करिए किश्तों में.' 'वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती, इस पावर हाउस की लाइट कभी जा नहीं सकती.'

ब्याज का नहीं लगेगा पैसा: 'एक बात बिलकुल साफ है, सरकार की तरफ से ब्याज माफ है. ब्याज का पैसा नहीं लगेगा इमानदारी से. हर इंसान के पास कोई ना कोई मजबूरी है. बत्ती जलाएं तो भाई बिल देना जरूरी है. अधिकारी के साथ स्थानीय लोग भी इस शायरी का जमकर मजा ले रहे हैं. लोग हंसते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.