छपरा : बिहार में बिजली विभाग से कई लोग इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है. दूसरी तरफ कई ऐसे लोगों की मौज है जिनके घर में अभी भी पुराने मीटर लगे हैं. मौज इसलिए क्योंकि कभी वे बिजली बिल भरते तो कभी नहीं भरते. डर से बिजली अधिकारी उनके घर भी नहीं पहुंचते हैं.
कनेक्शन कटाने की हिदायत: ऐसे में बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग समय-समय पर उन्हें हिदायत भी देती है कि बिजली बिल नहीं भरने पर उनका कनेक्शन कट जाएगा.
कई जगह नहीं लगे स्मार्ट मीटर: बिहार के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभी भी स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं. बात करें बिहार के छपरा जिले की तो यहां ग्रामीण इलाकों में अभी भी पुराने मीटर से काम चल रहा है. इन इलाकों में बिजली चोरी की घटनाएं आम है तो दूसरी तरफ लाखों के बिल बकाया है. ऐसे में बिजली चोरी और बकाया बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग तरह-तरह के तरीके आजमाता है.
बिजली का बकाया बिल आपलोग समय पर जमा करे 😂 pic.twitter.com/ACRUWhfWMI
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 12, 2025
रोचक अंदाज में बिल की मांग: बिहार के छपरा जिले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जारी वीडियो में देखा जा रहा कि कैसे रोचक अंदाज में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिर भरने के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो को सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
लाउडस्पीकर से घोषणा: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गली में चार-पांच लोग नजर आ रहे है. इनमें से एक शख्स इलाके के लोगों से बकाया बिजली बिल भरने के लिए कहता नजर आ रहा है. बिजली अधिकारी के हात में एक छोटा सा लाउडस्पीकर भी है.
बिल जमा करने का अच्छा मौका: लाउडस्पीकर में बजता..'ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा मौक नहीं मिल सकता.' 'नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.'
बिल किश्तों में जमा करें: आगे कहता है कि 'इंसान इस दुनिया में अकेला आया है और अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल जमा नहीं करे उसके घर में अंधेरा हो जाएगा.' 'पैसा फर्क डाल देता है हर रिश्तों में, अब घरेलु बिल जमा करिए किश्तों में.' 'वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती, इस पावर हाउस की लाइट कभी जा नहीं सकती.'
ब्याज का नहीं लगेगा पैसा: 'एक बात बिलकुल साफ है, सरकार की तरफ से ब्याज माफ है. ब्याज का पैसा नहीं लगेगा इमानदारी से. हर इंसान के पास कोई ना कोई मजबूरी है. बत्ती जलाएं तो भाई बिल देना जरूरी है. अधिकारी के साथ स्थानीय लोग भी इस शायरी का जमकर मजा ले रहे हैं. लोग हंसते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
- गजब..! बिल था 14 हजार, थमाया 6 करोड़ का बकाया
- बिजली बिल से कमाई! स्मार्ट मीटर में रखें 2 हजार से अधिक बैलेंस, इतना मिलेगा ब्याज
- बिहार में स्मार्ट मीटर पर सियासी पारा हाई! बिजली बिल के बोझ नहीं ढो पा रहे लोग - Smart Meter
- 'यह जुगाड़ कोई नहीं बताएगा..', ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो जानिए कम करने के टिप्स -
- 'यह जुगाड़ कोई नहीं बताएगा..', ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो जानिए कम करने के टिप्स -
- मजदूर को 36 तो नाई को आया 27 लाख का बिल, मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने दिया लोगों को 'झटका'