पटना : कदाचार मुक्त परीक्षा के दावों के साथ बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी में बने पांच परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. मसौढ़ी में पांच परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाया गया है, जहां पर 4198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में इंटर परीक्षा के पांचवें दिन पहली पाली में केमिस्ट्री परीक्षा का आयोजन किया गया.
कुछ सवालों ने उलझाया : परीक्षार्थियों ने परीक्षा से निकलते ही ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए कहा कि केमिस्ट्री में कई सवाल मुश्किल रहे, जिसने हम लोगों को उलझाया. वहीं कई परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल बहुत ही आसान रहे. सभी सवालों का हमने जवाब दे दिया है. वहीं कई परीक्षार्थियों ने कहा कि हम जो पढ़ाई करके गए थे. वह नहीं आया. हालांकि, ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस बहुत ही आसान रहा है. बिहार इंटरमीडिएट के परीक्षा के पांचवें दिन केमिस्ट्री की परीक्षा हुई.
आसान थे ऑब्जेक्टिव प्रश्न : रंजीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नंदनी कुमारी ने कहा कि ऑब्जेक्टिव के सवाल अच्छे रहे, लेकिन लघु उत्तरीय प्रश्नों का जवाब बहुत मुश्किल रहा. कई छात्रों ने कहा कि सारे सवाल अच्छे रहे हैं. केमिस्ट्री में ऑब्जेक्टिव प्रश्न बहुत ही अच्छे रहे हैं. सिर्फ लघु उत्तरीय प्रश्न में कुछ सवाल बहुत ही मुश्किल भरा रहा है. सुरभि कुमारी ने कहा कि केमिस्ट्री के प्रश्न में हमने जो पढ़ाई की थी वह उस तरह से तो नहीं आया, लेकिन मिले-जुले सभी प्रश्न अच्छे ही रहे थे.
ये भी पढ़ें : इंटरमीडिएट परीक्षा का पांचवां दिन, आज केमिस्ट्री और अंग्रेजी का एग्जाम