ETV Bharat / state

बागेश्वर में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी का झांसा देकर 6 लाख ठगे, कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बागेश्वर नौकरी फ्रॉड

Cheating worth lakhs in the name of government job in Bageshwar, Job fraud उत्तराखंड में अगर कोई आपको पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा है, तो उससे बचकर रहना. नौकरी के नाम पर ठगी का एक मामला बागेश्वर में सामने आया है. यहां एक युवक को फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने का आरोप है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई कर रही है.

government job in Bageshwar
बागेश्वर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 2:10 PM IST

बागेश्वर: जिले में युवक को नौकरी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है. ठगी करने के आरोपी निजी कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में धारा 420 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस इस मामले में नकल विरोधी कानून के तहत भी कार्रवाई कर रही है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी: बागेश्वर में ग्राम और पोस्ट उडेरा के वादी ने कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके साथ कोतवाली बागेश्वर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक निवासी ओखलसों बागेश्वर द्वारा फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया गया. बहला फुसलाकर उससे छह लाख रुपयों की मांग की गयी. जिस पर वादी ने उसके झांसे में आकर छह लाख रुपये दे दिये थे.

फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी का दिया झांसा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट आने पर जब वादी का नाम सिलेक्शन लिस्ट पर नहीं आया तो उसने अपने रुपये वापस मांगे. वादी का आरोप है कि कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा रुपये वापस नहीं किये गये. प्रतिवादी द्वारा नौकरी का झांसा देकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गयी. उक्त सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मु 17/2024 धारा 420 बनाम कोचिंग संचालक के नाम पंजीकृत किया गया. कोतवाली पुलिस के द्वारा कोचिंग फाउंडेशन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है.

नकल विरोधी कानून के तहत होगी कार्रवाई: वहीं कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि कोतवाली में एक वादी पहुंचा था. उसके द्वारा बताया गया कि कोचिंग सेंटर के संचालक के द्वारा उसके साथ नौकरी के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोचिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: डीएम ऑफिस में नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी, जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज

बागेश्वर: जिले में युवक को नौकरी का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है. ठगी करने के आरोपी निजी कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में धारा 420 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस इस मामले में नकल विरोधी कानून के तहत भी कार्रवाई कर रही है.

नौकरी का झांसा देकर ठगी: बागेश्वर में ग्राम और पोस्ट उडेरा के वादी ने कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके साथ कोतवाली बागेश्वर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक निवासी ओखलसों बागेश्वर द्वारा फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया गया. बहला फुसलाकर उससे छह लाख रुपयों की मांग की गयी. जिस पर वादी ने उसके झांसे में आकर छह लाख रुपये दे दिये थे.

फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी का दिया झांसा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट आने पर जब वादी का नाम सिलेक्शन लिस्ट पर नहीं आया तो उसने अपने रुपये वापस मांगे. वादी का आरोप है कि कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा रुपये वापस नहीं किये गये. प्रतिवादी द्वारा नौकरी का झांसा देकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गयी. उक्त सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मु 17/2024 धारा 420 बनाम कोचिंग संचालक के नाम पंजीकृत किया गया. कोतवाली पुलिस के द्वारा कोचिंग फाउंडेशन के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है.

नकल विरोधी कानून के तहत होगी कार्रवाई: वहीं कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि कोतवाली में एक वादी पहुंचा था. उसके द्वारा बताया गया कि कोचिंग सेंटर के संचालक के द्वारा उसके साथ नौकरी के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोचिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इस मामले में नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: डीएम ऑफिस में नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी, जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.