खैरथल. भिवाड़ी पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो शातिर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से 45 अलग अलग एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. टपूकड़ा थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से एटीएम बदलकर लोगों के खाते से रुपए निकालने का काम गैंग के सदस्य की ओर से किया जा रहा था. इस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच के निर्देश पर टीम गठित की गई.
उन्होंने बताया कि कस्बे के एसबीआई बैंक के एटीएम के पास भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी. इस पर मय जाप्ता पुलिस मौके पर पहुंची तो लाइन में खड़े शातिर बदमाश भागने लगे, लेकिन दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. वहीं, दो बदमाश भाग गए. पुलिस पूछताछ में आरोपी मुन्ना खान के पास 15 और तोफिक के पास से अलग-अलग बैंको के 30 एटीएम पाए गए. साथ ही मौके से एक स्विफ्ट गाड़ी भी जब्त की गई.
पढ़ें. 1.42 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड अनिल मीणा गिरफ्तार
भोले-भाले लोगों को झांसे में लेते : आरोपियों ने बताया कि वो एटीएम बूथ के बाहर खड़े होकर लोगों को बातों में उलझाकर, उनका पिन नंबर देख लेते थे. इसके बाद बातों ही बातों में कार्ड बदल लेते और मौके से फरार हो जाते. इसके बाद दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. फरार हुए आरोपी शकील पुत्र वहीद मेव निवासी मालुका उटावड़ा जिला पलवल, अंकित निवासी तिजारा और गिरफ्तार आरोपी तोफिक उर्फ चीटक पुत्र फारूक निवासी मालुका उटावड़ा पलवल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं. ये गैंग अब तक कई लोगों को अपना निशाना बना चुकी है.