लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक अजित सिंह की जयंती प्रदेश भर में किसान प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर प्रदेश भर में पुष्पांजलि सभाएं, विचार गोष्ठियां, अस्पतालों में फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश मुख्यालय में चौधरी अजित सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने संचालन किया.
इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि चौधरी अजित सिंह आठ बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य और चार बार भारत सरकार के मंत्री रहे हैं. उनको जनता का दर्द समझने की ताकत विरासत में प्राप्त थी. उन्होंने किसानों को उनकी राजनीतिक ताकत का अहसास कराया था. चौधरी साहब ग्रामीण विकास के केंद्रीय माॅडल के प्रमुख वकील थे. उन्हें भारतीय राजनीति में एक कुशल वक्ता, किसानों और वंचित वर्ग को उनका हक दिलाने वाले एक संघर्षषील राजनेता के रूप में हमेशा याद किया जायेगा. उनके लिए सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि "लगा सका न कोई उनके कद का अंदाजा, वो आसमां थे मगर सर झुकाये चलते थे”.
इसे भी पढ़े-RLD प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय बोले, चौधरी अजीत सिंह से किसान आंदोलनों को मिलती थी ऊर्जा
पूर्व विधायक शिव करन सिंह ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने चीनी मिलों की दूरी 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर करने का कार्य किया, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ. राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने चौधरी साहब से प्रेरणा लेने की बात कही और यह भी कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर प्रदेश और देश को खुशहाल बनाया जा सकता है.
विचार गोष्ठी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डाॅ. सुरेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश महासचिव संतोष यादव, मनोज सिंह चौहान, रजनीकांत मिश्रा, आरपी सिंह चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, प्रदेश महासचिव केजी वर्मा, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, एमए आरिफ, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, प्रदेश सचिव अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, राजेश मौर्या, अशोक तिवारी, महेश पाल धनगर, रमेश कश्यप, हरकेश कुमार, संतोष कुमार, अजय पाण्डेय, संजय कुमार पाठक, शैलेन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया.
अस्पताल में किया फल वितरण: युवा रालोद के कार्यकर्ताओं ने झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों, तीमारदारों और गरीबों को फल वितरण किया. रालोद की प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, युवा रालोद के प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी, ऋषभ गुप्ता, मुकेश कुमार फल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े-Harmony Campaign की शुरुआत करेंगे आरएलडी अध्यक्ष, 1500 गांवों का करेंगे भ्रमण