ETV Bharat / state

चतरा में टीएसपीसी के तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद - Naxalites Arrested In Chatra

Chatra police action. नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है. चतरा पुलिस ने संगठन के तीन नक्सलियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं.

Naxalites Arrested In Chatra
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली और जानकारी देते चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 1:43 PM IST

चतराः जिले के कुंदा थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में मनोज गंझू, महेंद्र गंझू और छोटू भुईयां उर्फ पंडित शामिल हैं. पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक इंसास रायफल लोडेड, तीन मैगजीन, 161 राउंड गोली, एक एसएलआर लोडेड, दो मैगजीन, 164 राउंड गोली और एक एके 47 में मैगजीन के साथ 30 गोली बरामद किया है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे नक्सली

चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीएसपीसी नक्सली संगठन के कमांडर हरेंद्र गंझू, कुणाल गंझू, इरफान गंझू अपने अन्य सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ चतरा-पलामू के सीमावर्ती क्षेत्र कुंदा थाना के सिकीदाग, कुजरम के जंगली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं.

नारीदरी नदी के पास पकड़े गए तीनों नक्सली

यह सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनिया टांड़ नारीदरी नदी के पास से भागने के क्रम में हथियारबंद तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाकी के नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और गोली बरामद कर लिया.

नक्सलियों का है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सलियों का आपराधिक इतिहास रहा है. महेंद्र के खिलाफ बड़कागांव, बरकट्ठा, मुफस्सिल कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज है. जबकि मनोज गंझू पर कुंदा थाने में तीन और सदर में एक और छोटू के खिलाफ सदर थाने में एक मामला दर्ज है. तीनों नक्सलियों पर 17 सीएलए और यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

चतरा में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, कई हथियार के साथ नक्सली साहित्य बरामद

चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

Naxalite Arrested in Chatra: नक्सलियों को बड़ा झटका, दो बड़े दस्ते के लिए काम करने वाला कंपनी कमांडर गिरफ्तार

चतराः जिले के कुंदा थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में मनोज गंझू, महेंद्र गंझू और छोटू भुईयां उर्फ पंडित शामिल हैं. पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक इंसास रायफल लोडेड, तीन मैगजीन, 161 राउंड गोली, एक एसएलआर लोडेड, दो मैगजीन, 164 राउंड गोली और एक एके 47 में मैगजीन के साथ 30 गोली बरामद किया है.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे नक्सली

चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीएसपीसी नक्सली संगठन के कमांडर हरेंद्र गंझू, कुणाल गंझू, इरफान गंझू अपने अन्य सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ चतरा-पलामू के सीमावर्ती क्षेत्र कुंदा थाना के सिकीदाग, कुजरम के जंगली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं.

नारीदरी नदी के पास पकड़े गए तीनों नक्सली

यह सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकिदाग के पश्चिम मेरूहनिया टांड़ नारीदरी नदी के पास से भागने के क्रम में हथियारबंद तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाकी के नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और गोली बरामद कर लिया.

नक्सलियों का है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सलियों का आपराधिक इतिहास रहा है. महेंद्र के खिलाफ बड़कागांव, बरकट्ठा, मुफस्सिल कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज है. जबकि मनोज गंझू पर कुंदा थाने में तीन और सदर में एक और छोटू के खिलाफ सदर थाने में एक मामला दर्ज है. तीनों नक्सलियों पर 17 सीएलए और यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

ये भी पढ़ें-

चतरा में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, कई हथियार के साथ नक्सली साहित्य बरामद

चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

Naxalite Arrested in Chatra: नक्सलियों को बड़ा झटका, दो बड़े दस्ते के लिए काम करने वाला कंपनी कमांडर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.