ETV Bharat / state

पहले भगवान भोलेनाथ को किया प्रणाम, फिर उठा ले गया नाग, देखें वीडियो - THEFT FROM TEMPLE

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 4:03 PM IST

THEFT FROM BATUKESHWAR NATH TEMPLE: छपरा में चोरों ने भगवान भोलेनाथ के नाग की ही चोरी कर ली. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाक के रतनपुर मोहल्ले की है. यहां स्थित ऐतिहासिक बटुकेश्वर नाथ के मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग की चोरी का मामला सामने आया है, पढ़िये पूरी खबर,

मंदिर से चोरी हुआ नाग
मंदिर से चोरी हुआ नाग (ETV BHARAT)
देखें चोरी का सीसीटीवी फुटेज. (ETV Bharat)

छपराः वो दबे पांव मंदिर में घुसा, इधर-उधर नजर दौड़ाई, भगवान भोलेनाथ को प्रणाम किया और शिवलिंग पर स्थापित नाग को उतारकर हो गया रफूचक्कर. बिहार के छपरा में ऐसा ही हुआ जब चोर ने ऐतिहासिक बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग की चोरी कर ली.

सीसीटीवी में कैद हुई करतूतः चोरी की ये घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाके के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ले की है. चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें साफ दिख रहा है कि चोर दबे पांव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग के पास जाकर उन्हें प्रणाम करता है और फिर शिवलिंग पर स्थापित नाग को लेकर रफूचक्कर हो जाता है. नाग तांबे का बना हुआ था. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है.

सुबह लगी चोरी की खबरः शिवालय से नाग की चोरी की खबर सुबह में लगी जब पुजारी ने मंदिर खोला और फिर शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे. मंदिर में चोरी की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मंदिर में जमा हो गयी. जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी तो सारा मामला सामने आया.

पुजारी ने दर्ज कराई प्राथमिकीः चोरी की घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने भगवान बाजार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले को लेकर भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बटुकेश्वर नाथ मंदिर से नाग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी, जिसकी जांच की जा रही है.

"बटुकेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी ने मंदिर से तांबे के नाग की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है."- सुभाष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, भगवान बाजार

ये भी पढ़ेंःगया में मां अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में चोरी, माता के चांदी का मुकुट व स्वर्ण आभूषण ले भागे अपराधी

देखें चोरी का सीसीटीवी फुटेज. (ETV Bharat)

छपराः वो दबे पांव मंदिर में घुसा, इधर-उधर नजर दौड़ाई, भगवान भोलेनाथ को प्रणाम किया और शिवलिंग पर स्थापित नाग को उतारकर हो गया रफूचक्कर. बिहार के छपरा में ऐसा ही हुआ जब चोर ने ऐतिहासिक बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग की चोरी कर ली.

सीसीटीवी में कैद हुई करतूतः चोरी की ये घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाके के दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ले की है. चोरी की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें साफ दिख रहा है कि चोर दबे पांव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग के पास जाकर उन्हें प्रणाम करता है और फिर शिवलिंग पर स्थापित नाग को लेकर रफूचक्कर हो जाता है. नाग तांबे का बना हुआ था. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है.

सुबह लगी चोरी की खबरः शिवालय से नाग की चोरी की खबर सुबह में लगी जब पुजारी ने मंदिर खोला और फिर शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे. मंदिर में चोरी की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मंदिर में जमा हो गयी. जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी तो सारा मामला सामने आया.

पुजारी ने दर्ज कराई प्राथमिकीः चोरी की घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने भगवान बाजार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले को लेकर भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बटुकेश्वर नाथ मंदिर से नाग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी, जिसकी जांच की जा रही है.

"बटुकेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी ने मंदिर से तांबे के नाग की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है."- सुभाष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, भगवान बाजार

ये भी पढ़ेंःगया में मां अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में चोरी, माता के चांदी का मुकुट व स्वर्ण आभूषण ले भागे अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.