ETV Bharat / state

छपरा में BJP और RJD समर्थकों के बीच खूनी झड़प, चाकूबाजी में 6 लोग घायल - Stabbing between BJP RJD supporters - STABBING BETWEEN BJP RJD SUPPORTERS

STABBING IN CHAPRA: छपरा में मंगलवार को बीजेपी और आरजेडी समर्थक के बीच झड़प हुई है. दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी की घटना हुई है. पहले दोनों पक्षों में बकझक हुई और फिर एक-दूसरे पर चाकू से वार करने लगे. देखते ही देखते चाकूबाजी में 6 लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर,

छपरा में चाकूबाजी
छपरा में चाकूबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 6:22 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बीजेपी और आरजेडी समर्थक के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दरअसल, दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक-दूसरे को चाकू और फरसा से वार कर घायल कर दिया. मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गये. घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की है.

छपरा में चाकूबाजी में छह लोग घायल: सभी घायलों को पहले पीएचसी मढ़ौरा में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बीजेपी समर्थक छह लोगों को छपरा के सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा. चाकू और फरसा के वार से घायलों में जय तिवारी, विजय तिवारी, राम जी तिवारी, धीरज तिवारी, मुन्ना तिवारी और सूरज तिवारी शामिल हैं. वहीं घायल विजय तिवारी ने बताया कि हमलोग बीजेपी से जुड़े हैं. आरजेडी के पंद्रह से बीस लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में: चाकूबाजी की घटना की सूचना पर मढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को पीएचसी मढ़ौरा भर्ती कराया गया था. जिनका बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है. इस संबध में मढ़ौरा थाना ने दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

"छपरा में दो पक्षों को बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. इस घटना में छह लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है." - विपिन कुमार, मढ़ौरा थाना प्रभारी

बीजेपी नेता पहुंचे अस्पताल: चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के कई नेता छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मरहौरा के कर्णपुरा ग्राम में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है.

ये भी पढ़ें

छपरा में गाय का विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा को मारा चाकू, मौत - murdered in Chapra

राखी बांधने के लिए लगातार फोन करती रही बहन, सुबह खेत में मिला भाई का शव - Murder In Chapra

छपरा: बिहार के छपरा में बीजेपी और आरजेडी समर्थक के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दरअसल, दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते एक-दूसरे को चाकू और फरसा से वार कर घायल कर दिया. मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गये. घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की है.

छपरा में चाकूबाजी में छह लोग घायल: सभी घायलों को पहले पीएचसी मढ़ौरा में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बीजेपी समर्थक छह लोगों को छपरा के सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा. चाकू और फरसा के वार से घायलों में जय तिवारी, विजय तिवारी, राम जी तिवारी, धीरज तिवारी, मुन्ना तिवारी और सूरज तिवारी शामिल हैं. वहीं घायल विजय तिवारी ने बताया कि हमलोग बीजेपी से जुड़े हैं. आरजेडी के पंद्रह से बीस लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में: चाकूबाजी की घटना की सूचना पर मढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को पीएचसी मढ़ौरा भर्ती कराया गया था. जिनका बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है. इस संबध में मढ़ौरा थाना ने दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

"छपरा में दो पक्षों को बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. इस घटना में छह लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है." - विपिन कुमार, मढ़ौरा थाना प्रभारी

बीजेपी नेता पहुंचे अस्पताल: चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के कई नेता छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मरहौरा के कर्णपुरा ग्राम में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है.

ये भी पढ़ें

छपरा में गाय का विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा को मारा चाकू, मौत - murdered in Chapra

राखी बांधने के लिए लगातार फोन करती रही बहन, सुबह खेत में मिला भाई का शव - Murder In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.