छपरा: बिहार के छपरा में 1 जून को सारण के जिला परिषद सदस्य बबन राय उर्फ हरिशंकर राय के पुत्र विकास का अपहरण हो गया था. इस संबंध में जिला परिषद सदस्य हरिशंकर राय उर्फ बबन राय की पत्नी और विकास की मां कौशल्या देवी द्वारा भगवान बाजार थाना में एफआईआर दर्ज किया था. जिसमें जयमित्रा देवी, जिला परिषद अध्यक्ष के पति अमरनाथ राय और उनके पुत्र कुणाल समेत छ अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया था. आवेदन दिया गया था कि जिला परिषद अध्यक्ष के पति और अन्य व्यक्तियों द्वारा पुत्र विकास का अपहरण कर लिया गया है.
पुलिस की अटीम ने की छापेमारी: इस घटना के संबंध में भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया, जिसमें सभी संभावित जगहों पर लगातार पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान दिनांक 3 जून को सुबह 5 बजे उपरांत घायल अवस्था में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. बरामद विकास कुमार का इलाज कराया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि प्रारंभिक जांच में इसने नामजत अभियुक्त एवं अब व्यक्तियों का नाम बताया है. विकास ने पुलिस को बताया कि पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण डर कर अपराधियों ने उन्हें आज सुबह 5 बजे जेपी यूनिवर्सिटी के चवर में फेंक दिया. वहीं, पुलिस कांड के हर एक पहलू पर अनुसंधान कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज: बता दें कि जिला परिषद सदस्य बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमरनाथ यादव, उनके पुत्र कुणाल कुमार, आनंद कुमार राय, गोविंद राय, छविनाथ सिंह सहित कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इस मामले में अपहृत युवक विकास उर्फ सीटू की मां कौशल्या देवी द्वारा बताया गया कि बीती रात में वह लोग खाना खाकर टहल रहे थे, तभी जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमर नाथ यादव और उनके पुत्र कुणाल सहित कुछ अन्य लोग उनके बेटे को अपने साथ लेकर चले गए.
इसे भी पढ़े- छपरा में जिला पार्षद के बेटे का अपहरण, परिजनों ने जिला परिषद अध्यक्ष के पति पर लगाया आरोप - Kidnapping In Chapra